अमरावतीविदर्भ

१० हजार से अधिक लोगों ने जीती कोरोना के खिलाफ जंग

महामारी के खिलाफ प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की बडी सफलता

अमरावती/दि.२८ – इस समय समूचा विश्व कोरोना की महामारी से जूझ रहा है और विगत मार्च माह से इंसानों की इस बीमारी के खिलाफ जंग चल रही है, जिससे अमरावती जिला भी अछूता नहीं है. इन सात माह के दौरान कोरोना संक्रमित पाये जानेवाले हर एक मरीज की जिंदगी बचाने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे द्वारा दिन-रात काम किया जा रहा है. जिसके चलते जहां एक ओर आये दिन बढनेवाली कोरोना संक्रमितों की संख्या के चलते अमरावती जिले में कोरोना बाधितों का आंकडा १२ हजार की संख्या को पार कर गया है और २७४ लोगों की जाने जा चुकी है. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे द्वारा किये जा रहे महत प्रयासों के चलते १० हजार से अधिक लोग इस बीमारी को हराकर अस्पताल से डिस्चार्ज प्राप्त करते हुए अपने घर लौट चुके है. इसे एक बहुत बडी राहतवाली खबर के साथ ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे की बेहद शानदार उपलब्धि भी कहा जा सकता है.
बता दें कि, अमरावती जिले में गत रोज तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या १२ हजार ६८३ पर पहुंच चुकी है. जिसमें से २ हजार ३७६ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का इस समय कोविड अस्पतालों सहित होम आयसोलेशन के तहत इलाज चल रहा है. वहीं गत रोज तक कुल २७४ संक्रमितों की मौत हो चुकी थी. इसके अलावा शेष १० हजार ३५ मरीजों को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज दिया जा चुका है. इसके साथ ही सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि, २ हजार ३७६ मरीजों में से कोविड अस्पतालों में केवल ९१४ मरीजों का ही भरती रखकर इलाज किया जा रहा है तथा शेष मरीजों को शेष १४६२ मरीजों को कोरोंटाईन सेंटरों व होम आयसोलेशन के तहत रखा गया है. जिनके संक्रमण की स्थिति तुलनात्मक रूप से कम खतरनाक है. उपरोक्त जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि, अमरावती जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात काफी नियंत्रण में है और स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है. हालांकि इन दिनों अनलॉक की प्रक्रिया के तहत लॉकडाउन में कई तरह की छूट मिलने के चलते शहर सहित जिले में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की भीडभाड बढने लगी है और लोगबाग कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों का बिल्कूल भी पालन नहीं कर रहे. जिसकी वजह से कोरोना का संक्रमण लगातार बढ रहा है और आये दिन सैंकडों लोग इस संक्रमण की चपेट में आ रहे है, लेकिन बावजूद इसके विगत सात माह से कोरोना संक्रमितों के इलाज एवं सेवाकार्य में लगे जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे द्वारा बिना थके यह कार्य लगातार जारी है और अमरावती जिले में रिकवरी रेट काफी बेहतरीन है. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती जिले में अब तक कुल ७५ हजार ५८३ संदिग्ध मरीजों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है. जिसमें से १२ हजार ६८३ लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये है, वहीं ६२ हजार २९८ मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटीव आयी है.

Related Articles

Back to top button