अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर में अपार आईडी हेतु 11 हजार से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन

वन नेशन वन स्टूडंट आईडी बनाने के निर्णय पर हो रहा अमल

दर्यापुर /दि.16– केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति अंतर्गत वन नेशन वन स्टूडंट आईडी बनाने का निर्णय लिया गया है. जिसके अंतर्गत दर्यापुर तहसील में कक्षा पहली से कक्षा 12 वीं तक पढने वाले विद्यार्थियों को 5 दिसंबर तक कुल 11 लाख 320 पंजीयन हुए है, ऐसी जानकारी दर्यापुर पंचायत समिति के प्रभारी गट शिक्षाधिकारी संतोष घुगे द्वारा दी गई है.
दर्यापुर तहसील में कक्षा पहली से कक्षा 12 वीं की कुल 224 शालाएं है. जिनकी विद्यार्थी संख्या 26 हजार 154 है. पूर्व प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को वन नेशन वन स्टूडंड अभियान के तहत अपार आईडी कार्ड दिया जाएगा. जिसके लिए चलाए जा रहे पंजीयन अभियान को सफल बनाने हेतु गट शिक्षाधिकारी संतोष घुगे ने सभी मुख्याध्यापकों व शिक्षकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये है. इस काम को 30 नवंबर तक ही पूरा करने का लक्ष्य शिक्षा विभाग द्वारा तय किया गया था. परंतु इस काम के बीच में ही विधानसभा का चुनाव आ जाने के चलते तय लक्ष्य के मुताबिक काम पूरा नहीं हो पाया. ऐसे में अब नई डेडलाइन तय करते हुए काम को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि, अपार आईडी एक तरह से विद्यार्थियों को नई पहचान देने वाली प्रणाली है. जिसमें विद्यार्थियों को 12 अंकी क्रमांक रहने वाला एक कार्ड दिया जाएगा और इसी कार्ड में संबंधित विद्यार्थी के प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक सभी शैक्षणिक जानकारियां दर्ज रहेगी.

* एक माह पहले ही सरकार की ओर से पत्र आया था. जिसे लेकर सभी मुख्याध्यापकों व केंद्र प्रमुखों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये है. साथ ही अपार आईडी के लिए विद्यार्थियों व अभिभावकों का बडे पैमाने पर प्रतिसाद मिल रहा है. विगत माह विधानसभा चुनाव रहने के चलत अपार आईडी का काम बंद था. लेकिन जल्द ही तहसील के सभी विद्यार्थियों के अपार आईडी तैयार करने का काम पूरा कर लिया जाएगा.
– संतोष घुगे,
प्रभारी गट शिक्षाधिकारी,
दर्यापुर पंस.

Back to top button