अमरावती

शहर में पिछले साल 14 हजार से अधिक शिशुओं ने जन्म लिया

बेटो की तुलना में बेटियों की सर्वाधिक जन्मदर

अमरावती दि. 17– शहर में जनवरी से दिसंबर 2021 की कालावधि में 14 हजार 107 बालकों का जन्म हुआ. जिसमें 6 हजार 918 बालिका व 7 हजार 189 बालकों का समावेश है. मार्च महीने में जन्मदर सर्वाधिक रहा. मार्च महीने में कुल 1 हजार 552 बच्चों का जन्म हुआ जिसमें 738 बालिकाओं तथा 834 बालकों का समावेश रहा. उसके पश्चात जून महीने में 1 हजार 512 बच्चों ने शहर के विविध विविध अस्पतालों में जन्म लिया. जिसमें 727 बेटी और 785 बेटों का समावेश रहा.
कोरोना की दूसरी लहर में विपरीत परिस्थितियों में बच्चों का जन्म होने पर परिवार सहित रिश्तेदारों ने आनंद व्यक्त किया. कोरोना काल में बेटियों की तुलना में बेटो का जन्मदर सर्वाधिक 271 रहा. 2021 में सबसे कम सितंबर महीने में1 हजार 12 बेटो का जन्म हुआ. उसके पश्चात अगस्त में 1 हजार 96 बेटियों ने जन्म लिया. सितंबर महीने से शहर में कोरोना का प्रादुर्भाव बढा था वहीं दिपावली के समय कोरोना नियंत्रण में आया. इस कालावधि में जन्म लिए बच्चों का परिवारों ने धूमधाम से नामकरण भी किया अब पुन: कोरोना के साथ ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट ने सर्वत्र हाहाकार मचाए जाने की चर्चा शुरु है.

तीन महीनों में बेटियों की तुलना में बेटो का जन्मदर सर्वाधिक
शहर में सितंबर, अक्तूबर व नवंबर इन तीन महीनों में बेटियों की तुलना में बेटो का जन्मदर सर्वाधिक रहा. सितंबर में 460 बेटो ने जन्म लिया वहीं 552 बेटियों का जन्म हुआ. अक्तूबर महीने में 560 बेटो की तुलना में 570 तथा नवंबर महीने में 572 बेटो की तुलना में 609 बेटियों ने जन्म लिया जिसमें बेटियों का जन्मदर सर्वाधिक रहा.

Related Articles

Back to top button