* 198 करोड रुपयों का कर्ज वितरीत
अमरावती /दि.2– जारी वर्ष के रबी सीजन में 14 हजार 694 किसान राष्ट्रीय, सार्वजनिक व ग्रामीण बैंकों के कर्जदार हो गये है. इन किसानों ने करीब 198 करोड 92 लाख रुपयों का फसल कर्ज लिया है. बता दे कि, इस वर्ष फसल कर्ज के लिए करीब 500 रुपए रुपयों का लक्ष्य तय किया गया था. जिसके लिए 95,500 सदस्य भी पात्र ठहराये गये थे. परंतु इसके बावजूद भी कर्ज लेने वाले सदस्यों की संख्या घट गई है और रबी सीजन में 14 हजार 694 किसानों ने फसल कर्ज लिया है.
राष्ट्रीय बैंकों के लिए 354 करोड रुपयों का लक्ष्यांक रहते समय इन बैंकों द्वारा 1488 किसानों का 176 करोड रुपयों का कर्ज वितरीत किया गया. कर्ज वितरण का यह प्रमाण 50 फीसद है. वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों ने 596 किसानों को 13 करोड 27 लाख रुपयों का तथा ग्रामीण बैंकों ने 37 किसानों को 67 लाख रुपयों का कर्ज वितरीत किया है. वहीं जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के सीजन में कर्ज वितरण ही नहीं करती. इस वर्ष खरीफ सीजन के दौरान तय लक्ष्य की एवज में 98 फीसद फसल कर्ज वितरीत किया गया. जिसकी तुलना में रबी सीजन के दौरान 38 फीसद ही कर्ज वितरण हुआ.
* ऐसे हुआ कर्ज वितरण (करोड रुपए)
बैंक लक्ष्यांक किसान वितरण प्रतिशत
राष्ट्रीय 354.45 14088 176 50
सार्वजनिक 37.55 569 13.27 35
ग्रामीण 08 34 0.67 08