अमरावतीखेल

अंतर महाविद्यालयीन शुभारंभ चषक स्पर्धा में 15 से अधिक टीम सहभागी

युवा कलाकारों की प्रस्तुति ने किया मुग्ध

* मेघे व हव्याप्र मंडल इंजीनियरिंग की टीम विजयी
अमरावती/दि.3– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचलित अभियांत्रिकी व तकनीकी महाविद्यालय व शुभारंभ बहुउद्देशीय संस्था यवतमाल संचालित शुभारंभ थिएटर्स अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शुभारंभ करंडक अंतर महाविद्यालयीन हास्य प्रहसन व मूकनाट्य स्पर्धा संपन्न हुई. स्पर्धा में प्रो.राम मेघे इंजीनियरिंग महाविद्यालय और हव्याप्र मंउल के इंजीनियरिंग महाविद्यालय ने जीत हासिल की.

स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अक्षय ठाकरे, डॉ.माधुरी चेंडके, डॉ. प्रफुल्ल गवई, उद्घाटक भोजराज चौधरी, अभिनेता अनिकेत देशमुख, उमेश गजभिये, अमोल आढाउ, प्राचार्य अंजली राऊत उपस्थित थे. इस प्रकार की स्पर्धा का पहली बार अमरावती शहर में आयोजन किया जाने से युवाओं को अधिकारी का मंच उपलब्ध कराने का काम शुभारंभ थिएटर्स ने करने पर डॉ. प्रफुल गवई ने अभिनंदन किया.

स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह प्रख्यात फिल्म निलेश जालंमकर, ऋषिकेश रिकामे, डॉ.चंदू पाखरे, प्रसाद खरे, योगेश जाधव, करुणा कदम की उपस्थिति में हुआ. शुभारंभ थिएटर्स की ओर से दिया जाने वाला सम्मान का युवा रत्न पुरस्कार अमरावती के उमदा कलाकार अभिजीत झाडे को दिया गया. स्पर्धा में कुल 15 महाविद्यालय की टीम सहभागी हुई थी. स्पर्धा का सफल आयोजन हव्याप्र कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग अ‍ॅन्ड टेक्नॉलॉजी अमरावती के प्रा.प्रणव चेंडके, शुभारंभ थिएटर्स के सचिव प्रा. शुभम ठाकरे, प्रणव कोरे,मानस येलगुंडे, निखिल सखे, रिषभ शिरसाट, ऋतुज उपाध्ये, पल्लवी सपकाले,श्रद्धा कडू, वैभव जाधव, संजना जवंजाल, ऋतिका मोरे, आम्रपाली खानोरकर,आदित्य देशमुख, गंगेश अनासाने,स्नेहशिल गणवीर, अमेय अनसिंगकर, कुणाल उमेकर व कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग अ‍ॅन्ड टेक्नॉलॉजी के विद्यार्थी और संपूर्ण शुभारंभ थिएटर्स ने प्रयास किए. पुरस्कार वितरण समारोह स्व.सोमेश्वर पुसदकर सभागृह हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में संपन्न हुआ.

Related Articles

Back to top button