अमरावती

150 से अधिक मरीजों ने उठाया मधुमेह सम्मेलन में लाभ

रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन, साबू डायबिटीज, थायराईड व डेंटल सेंटर का उपक्रम

अमरावती/ दि.15 – स्थानीय रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन व साबू डायबिटीज, थायराईड व डेंंटल सेंटर व्दारा विश्व मधुमेह दिन के अवसर पर विदर्भ में पहली बार रविवार 13 नवंबर को टायबिटीज सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में करीब 150 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया.
शिविर में 7 से 8 तरह की जांच की गई. श्रीगणेश विहार, सीए भवन रोड, दिल्ली पब्लिक स्कूल रोड, सातुर्णा परिसर में आयोजित इस सम्मेलन में मरीजों की मुफ्त शुगर जांच, शुरुआत के 30 मरीजों के मुफ्त लिपिड प्रोफाइल, एचबीए 1 सी, सहुलियत के दरों पर ग्लुकोमीटर, जरुरतमंदों को मुफ्त इन्श्युलिन, इन्श्युलिन पंप मार्गदर्शन, शक्कर का पर्याय कायम रखने के उपाय, डायबिटीज के मरीजों के लिए विशेष पदत्रान, आहार के संबंध में विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन करते हुए चर्चा कर मुफ्त पुस्तके प्रदान की. इस समय दातों और आँखों की भी जांच की गई. शिविर में रोटरी क्लब की ओर से डॉ. विनित साबू, डॉ. सचिन अग्रवाल, डॉ. राजेश बुब, निता काकड, आलोक गोयनका आदि ने मरीजों की जांच की. सम्मेलन का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन के अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, सचिव जयंत गगलानी, सचिव पप्पु गगलानी, डॉ. सचिन अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. विनित साबू, डॉ. प्रिया साबू, डॉ. प्रियंका भंसाली, डॉ. उज्वला ढोबले, जिया बुधवानी का विशेष योगदान रहा.

Back to top button