प्रतिनिधि/ दि.७
अमरावती – देश समेत जिले में बेरोजगारी का आंकडा गिनती से परे है. उपर से कोरोना के कारण कई लोग बेरोजगार हो गए है. इसके कारण मनपा ने फिलहाल व ठेका नौकरी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. जिसके लिए बेरोजगारों की भीड उमड पडी है. स्वास्थ्य अधिकारी से प्रयोगशाला सहायक तक ऐसे ३९ पदों के लिए १४०० से अधिक आवेदन मनपा को प्राप्त हुए है. इसके कारण मनपा को साक्षात्कार के लिए समयावधि बढाना पडा है. कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड १९ अंतर्गत मनपा ने स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, स्टॉफ नर्स, प्रयोगशाला तंत्रज्ञ व सहायक ऐसे पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. ४ अगस्त से साक्षात्कार होने वाले थे मगर प्राप्त आवेदनों का ढेर लगता हुआ देखकर मनपा प्रशासन ने साक्षात्कार की तारीख १० अगस्त तक आगे बढा दी है. कोविड-१९ अंतर्गत प्रभावित मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए मनपा ने स्वास्थ्य विभाग को और अधिक सक्षम बनाने की दृष्टि से ठेका पध्दति पर चार माह के लिए अस्थायी नौकरी भर्ती का कार्यक्रम तैयार किया है. इसमें स्वास्थ्य अधिकारी के ५ पदों के लिए एमबीबीएस पात्रताधारक व १० सहायक स्वास्थ्य अधिकारी पद के लिए बीएएमएस, बीयुएमएस व बीडीएस पात्रता धारकों से आवेदन आमंत्रित किये है. साथ ही स्टॉफ नर्स ६, योगशाला तंत्रज्ञ के लिए ८, जरुरी पात्रताधारक व्यक्तियों से आवेदन बुलाये गए. प्रयोग शाला सहायक के लिए १० जगह है. सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के लिए २०० से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है. स्टॉफ नर्स के लिए १५० से अधिक लोग इच्छुक है. प्रयोगशाला तंत्रज्ञ की भी कमी नहीं है. १५० से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है. सबसे अधिक आवेदन प्रयोग शाला सहायक लिए प्राप्त हुए है, जिसकी संख्या ९०० से भी अधिक है.