अमरावती

‘ब्लड फॉर बाबासाहब’ शिविर में 200 से अधिक ने किया रक्तदान

अंतरराष्ट्रीय कडी में प्रहार समेत कही संगठनाओं ने भाग लिया

* डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को किया अभिवादन
* महापरिनिर्वाण दिन के अवसर पर इर्विन चौक परिसर में शिविर
अमरावती/ दि. 6– डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन के अवसर पर आज 6 दिसंबर को ‘ब्लड फॉर बाबासाहब’ रक्तदान शिविर का विश्व स्तर पर आयोजन किया गया है. इस कडी का हिस्सा बनते हुए प्रहार समेत विभिन्नन संगठना व पार्टियों ने स्थानीय इर्विन चौक पर सुबह 8 बजे से महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. दोपहर तक 200 से अधिक रक्तदाताओं ने अपना योगदान देते हुए रक्तदान किया. शिविर की शुुरुआत सबसे पहले डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को अभिवादन कर आदरांजलि अर्पित करने के बाद की गई.
महापरिनिर्वाण दिवस के महापर्व को समाज के लिए समर्पित करते हुए विश्व स्तर पर ‘ब्लड फॉर बाबासाहब’ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. यह शिविर किसी विशिष्ठ संगठना या राजनीति पार्टी व्दारा नहीं किया गया. बल्कि महाराष्ट्र के 18 जिलों में आयोजित किया गया है. इसी श्रृखंला की कडी बनते हुए अमरावती के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर (इर्विन) चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा के पीछे विशाल पेंडाल में महारक्तदान शिविर आयोजित किया गया. ‘आईये हम सब मिलकर रक्तदान व्दारा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के लिए एक महान श्रद्धांजलि अर्पित करे, हम मानवता एवं राष्ट्रीयता के लिए एकजूट होकर इस अभियान को सफल बनाये.’ इस तर्ज पर आयोजित शिविर में बाबासाहब के अनुयायियों ने बढचढकर हिस्सा लेते हुए रक्तदान के महान कार्य में भाग लिया.

मान्यवरों ने भी किया रक्तदान
इस शिविर में रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के जिलाध्यक्ष सुनील रामटेके, प्रहार जनशक्ति पक्ष के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, संगठक प्रमुख श्याम इंगले, जिलाध्यक्ष वसू महाराज, बहुजन समाज पार्टी के शहराध्यक्ष सुदाम बोरकर, आक्रमण संगठना के सुनील गजभिये, आंबेडकरी युवा व विद्यार्थी बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष मदन गायकवाड, कबिरा फायनान्स के प्रवीण मेश्राम, सामाजिक कार्यकर्ता सिध्दार्थ देवरे, ह्युमन फाउंडेशन के डॉ.प्रा. रविंद्र मुंद्रे, राजाभाई गुडले, बानाई के डॉ. मधुकर मेश्राम, प्रा. मिना खोंडे, आधार सहायता केंद्र के संचालक राजू बसवनाते, यश ग्राफिक्स के पारस लोणारे आदि मान्यवरों समेत 200 से अधिक बाबासाहब के अनुयायियों ने रक्तदान कर महान कार्य में अपना योगदान दिया.

 

Related Articles

Back to top button