अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य में उष्माघात के मरीज 200 से अधिक

नाशिक, बुलढाणा में सबसे अधिक मरीज

अमरावती/दि.13– विगत कुछ वर्ष की तुलना में इस वर्ष गर्मी का तापमान अधिक होने से उष्माघात के मरीजों की संख्या बढ रही है. मार्च और अप्रैल इन दो माह में मरीजों की संख्या 200 से अधिक हो गई है. नाशिक, बुलढाणा, जालना, धुले इन जिले में सबसे अधिक मरीजों की संख्या होने की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

मार्च और अप्रैल इन दो माह में राज्य में उष्माघात के 205 मरीजों का पंजीयन हुआ है. नाशिक 23, बुलढाणा, 21, जालना और धुले प्रत्येक 20 जिले में उष्माघात के सबसे अधिक मरीजों का पंजीयन हुआ है. मार्च की तुलना में अप्रैल माह में उष्माघात के मरीजों की संख्या अधिक है. मार्च माह में राज्य भर में उष्माघात के 40 मरीजों का पंजीयन हुआ था तथा अप्रैल में यह संख्या 165 से अधिक हो गई है. धुले में 26 अप्रैल से पूर्व उष्माघात के सबसे अधिक मरीजों का पंजीयन हुआ था.

राज्य में 26 अप्रैल से 5 मई तक 21 नये मरीजों का पंजीयन हुआ है. जालना में सबसे अधिक 11 मरीजों का पंजीयन होने से मरीजों की संख्या 20 हो गई है. उसमें कम से कम नाशिक और बुलढाणा में 6-6 मरीज दिखाई दिए. जिसके कारण नाशिक और बुलढाणा में मरीजों की संख्या 23 और 20 पर पहुंच गई है. धुले के मरीजों की संख्या स्थिर है.

* जिले में मरीजों की संख्या
नाशिक 23
बुलढाणा 21
जालना 20
धुले 20
सोलापुर 18
सिंधुदुर्ग 10
उस्मानाबाद 8
पुणे 7

Related Articles

Back to top button