अमरावतीमहाराष्ट्र

भारी बारिश के बीच 200 से ज्यादा लोगों ने उठाया लाभ

इलेक्शन कार्ड शिविर में उमडी भीड

* हम भारत के लोग संगठन व मीम आर्मी का संयुक्त आयोजन को भारी प्रतिसाद
अमरावती/दि.16– भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने का गौरव हासिल है, यहां चुनाव को एक त्यौहार के तौर पर मनाया जाता है, लोकतंत्र में मतदान फाशिस्ट वा जातिवादी सरकारों को सबक सिखाने के लिए आम जनता का एक हथियार है. लेकिन हाल ही में हुए लोकसभा इलेक्शन में हमने देखा की बहुत से लोगों का नाम वोटर यदि से गायब था, बहुत से लोगों का मतदान कार्ड होने के बावजूद वह वोट देने से वंचित रहे, आने वाले विधानसभा इलेक्शन में मतदान प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो और जनता में मतदान की प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु हम भारत के लोग संगठन वा मीम आर्मी संगठन द्वारा भव्य इलेक्शन कार्ड शिविर का आयोजन किया गया था, भारी बारिश के बीच 200 से ज्यादा लोगों ने अपना मतदान कार्ड बनवाकर शिविर का लाभ लिया.
हम भारत के लोग संगठन व मीम आर्मी के संयुक्त तत्वधान में जमील कॉलोनी प्रभाग के गुलिस्ता नगर यास्मीन नगर रोड पर परफेक्ट पैथोलॉजी लैब में रविवार की सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक नये मतदाता पहचान पत्र बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में परिसर के लगभग 200 लोगों ने लाभ लेकर अपने नये मतदाता पहचान पत्र व मतदाता कार्ड की दुरुस्ती कराई. इस अवसर पर आयोजक शेख इसरार आलम ने कहा की आने वाले दिनों में हर हफ्ते जमील कॉलोनी प्रभाग के अलग-अलग क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसका लाभ उठाने का आह्वान इस समय किया गया. शिविर को सफल बनाने हेतु सैय्यद अहद अली, नवेद खान, अर्सलान शेख, शादाब कुरेशी, शेख सोहेल, शोएब खान, शेख मुजाहिद छोटू भाई, जुबेर, मूफीस अहमद, इरफान खान, नबील अहमद, जुनैद आलम, शेख वाजिद ने अथक प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button