अमरावती

तीन रक्तदान शिविरों में 200 से अधिक यूनिट रक्त संकलित

अलग-अलग स्थानों पर हुआ रक्तदान शिविरों का आयोजन

अमरावती/ दि. 23– गत रोज अमरावती शहर में एक ही दिन के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों पर भव्य रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. जिनमें 200 से अधिक रक्तदाताओं ने स्वयंस्फूर्त रुप से रक्तदान करते हुए गंभीर स्थिति में रहने वाले मरीजों हेतु अपना रक्त उपलब्ध कराया. इन रक्तदान शिविरों का आयोजन लोहाणा गुजराती युवक मंडल व लोहाणा महाजन, माहेश्वरी सेवा मंच, उन्नती फाउंडेशन व अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन कर्मचारी संघ तथा बर्तन बाजार युवक मंडल, पुष्परत्न बहुउद्देशीय संस्था एवं जैन संस्कार युवा मंच व्दारा किया गया था. तीनों स्थानों पर संबंधित संगठनों व संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्यों ने रक्तदान शिविर के आयोजन को सफल बनाने हेतु महत प्रयास किए एवं तीनों शिविरों को शहर के अनेकों गणमान्यों ने भेंट देते हुए आयोजन की प्रशंसा की.

रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ भव्य रक्तदान शिविर
माहेश्वरी सेवा मंच, उन्नती फाउंडेशन व अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन कर्मचारी संघ व्दारा गत रोज मॉडल रेलवे स्टेशन परिसर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 104 यूनिट रक्त का संकलन हुआ. इस शिविर का उद्घाटन सुबह 10 बजे सुनील मंत्री, साहिल खंडेलवाल व बिहारीलाल बूब के हाथों किया गया. इस अवसर पर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक महेंद्र लोहकरे व रेलवे पुलिस के प्रमुख विक्रम बतौर अतिथि उपस्थित थे. लंबे समय बाद रेलवे प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने हेतु रेल कर्मचारियों ने भी बडे उत्साह से हिस्सा लिया. इस समय संत गाडगे बाबा ब्लड बैंक के डॉ. अनिल कविमंडन सहित राजेश्री पाटील विकास खंडात, कार्तिक गद्रे, ऋषिकेश राउत व गोविंद संगवई ने संकलन में विशेष सहयोग प्रदान किया. सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चले इस रक्तदान शिविर में 104 यूनिट रक्त संकलित हुआ. इस रक्तदान शिविर में पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व पार्षद कोमल बोथरा व रश्मी नावंदर, युवा स्वाभिमान के सूरज मिश्रा व अखिलेश राठी, भाजपा नेता तुषार भारतीय, कांग्रेस पदाधिकारी सुरेश रतावा एवं पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने सदिच्छा भेंट देते हुए आयोजन की सराहना की. इस समय सर्वश्री कमलकिशोर मालाणी, रामप्रकाश गिल्डा, रामेश्वर गग्गड, हुकमीचंद खंडेलवाल, अमित मंत्री, संतोष चितलांगे, रोशन सादानी, गौरव जाजोदिया, अजिंक्य पदागिद्दार, आशिष सोमानी, संदीप कलंत्री, महेश बंग, पवन राठी, पुरुषोत्तम मुंधडा, लक्ष्मीकांत गट्टाणी, विजयप्रकाश चांडक, स्टेशन उपप्रबंधक धर्मेंद्र राउत, आशिष मुंधडा, राम कलंत्री, पवन गुप्ता, पंकज मुंधडा, अनिल राठी, विश्वजीत लढ्ढा, मनोज भुतडा, आशिष खंडेलवाल, राज मिश्रा, आशिष राठी, विकास धंदर, निरज गांधी, संतोष राठी, अनिल खारोडे, शरद जुनघरे, कुणाल इंमले, रितेश नानवटकर, अक्षय राठी, राजा खान, अबरार रायलीवाले, रेहान खान, आकाशा माहोरे, अक्षय पाटील, बबलू ठाकुर, निखिल राजपुत, अशोक राठी, शरद कासट, राजेंद्र देशमुख, प्रमोद राठी, डॉ. सतिश माहेश्वरी, मोहित सारडा, विश्वजीत लढ्ढा, संतोष राठी, एकता खंडेलवाल, श्याम खंडेलवाल, सुभाष खंडेलवाल, पी. बी. हिवरकर व उर्मिला कलंत्री सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने हेतु माहेश्वरी सेवा मंच के सुनील मंत्री, उन्नती फाउंडेशन के साहिल खंडेलवाल व मॉडल रेलवे स्टेशन के प्रबंधक महेंद्र लोहकरे सहित प्रमोद राठी, अमित मंत्री, रोशन सादानी, मोहित सारडा, आशिष सोमानी व निलेश डागा आदि ने महत प्रयास किये.

वीरदादा जसराज के शौर्य दिवस पर हुआ रक्तदान शिविर
लोहाणा गुजराती युवक मंडल एवं लोहाणा महाजन समाज व्दारा वीरदादा जसराज के शौर्य दिवस के स्मृति अवसर पर रविवार को स्थानीय ब्ाुटी प्लॉट स्थित लोहाणा महाजन वाडी में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 50 से अधिक समाजबंधुओं ने स्वयंस्फूर्त रुप से रक्तदान किया. साथ ही इस अवसर पर इलेक्शन कार्ड व आधार कार्ड शिविर का भी आयोजन किया गया था. जिसमें 60 से अधिक लोगों ने इलेक्शन कार्ड व 27 लोगों ने कार्ड बनवाएं व अपडेट किये.
महान गौरक्षक व स्त्रीरक्षक वीरदादा जसराज के शौर्य दिवस की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रारंभ अवसर पर सर्वप्रथम रामधुन का आयोजन हुआ. जिसमें समाज की कही महिलाओं का सहभाग रहा. इस अवसर पर लोहाणा महाजन संघ के अध्यक्ष अरुणभाई आडतिया, जलाराम सत्संग मंडल व गुजराती समाज के अध्यक्ष एवं लोहाणा महाजन संघ के पूर्व अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, सचिव सुरेशभाई माखेेचा, कोषाध्यक्ष किशोरभाई वसानी, उपाध्यक्ष चंद्रकांतभाई पोपट, पूर्व अध्यक्ष महेंद्रभाई आडतिया, प्रकाशभाई आडतिया व कमलेशभाई आडतिया, जलाराम सत्संग मंडल के उपाध्यक्ष हसमुखभाई कारिया, पूर्व अध्यक्ष किरिटभाई आडतिया सहित लोहाणा महाजन संघ के सदस्य राजेंभाई सोमानी, घनश्यामभाई नागरेचा, नानूभाई बगडाई, दिनेशभाई सोमय्या, आशिषभाई रायचुरा, सुरेशभाई वसानी, शैलेशभाई आडतिया, किशोरभाई कारिया, पारसभाई हिंडोचा, ब्रिजेशभाई वसानी, निलेशभाई राजा, प्रणयभाई सेठ व मानवभाई मेहता प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
पश्चात आयोजित रक्तदान शिविर में लोहाना युवक मंडल के अध्यक्ष जयेश सेतिया सहित किशोर कारिया, अनिल पटेल, राजेंद्र सोमानी, महिमाबेन आडतिया, सुरेश वसानी, नितीन रायचुरा, आशिष रायचुरा, रोहन पोपट, ज्योतीबेन आडतिया, हार्दिक आडतिया, जितू आडतिया, देव आडतिया, मुकेश पटेल, पारस हिंडोचा, मनोज आडतिया, आकाश वसानी, केतन सेतिया, गौरव राजा, प्रणय सेठ, उदय गाठे, प्रतिक आडतिया, धवल पोपट, तुषार पोपट, उमंग वसानी, तेजस पोपट, प्रतिक दोसानी, प्रसाद आडतिया, सुमित आडतिया, जिगर सेटा, शैलेश आडतिया व कमलेश कारिया आदि ने रक्तदान किया. इस आयोजन की सफलतार्थ ईशाबेन विठ्ठलानी, हितेश आडतिया, प्रफुल आडतिया, नितीन आडतिया, जितेश आडतिया, कल्पेश आडतिया, किर्ती आडतिया, मनु आडतिया, सूरज आडतिया, निलेश आडतिया, देव आडतिया, हार्दिक आडतिया, दीपक आडतिया, भावेश दासानी, राजेश दासानी, नितीन रायचुरा, सतिश रायचुरा, भारत दावडा, ललित लाखानी, लोहाणा नवयुवक मंडल के उमंग वसानी, सुमित आडतिया, प्रसाद आडतिया, कपिल कारिय, जीत अडिया, अमित राजा, संयोजक सागर रायचुरा, उमेश कारिया, पीआरओ निकुंज राजा, सदस्य पंकज कोटक, गौरव राजा, प्रतिक आडतिया, प्रसाद आडतिया, करण दासानी, घनश्याम नागरेचा, तेजस पोपट, चेअरमैन तुषार पोपट, धवल पोपट, जयेश सेता, जिगर सेता व पियुष सेटिया आदि ने महज प्रयास किया.

राजीबाई धर्मशाला में भव्य रक्तदान शिविर
बर्तन बाजार युवक मंडल, पुष्परत्न बहुउद्देश्यीय संस्था तथा जैन संस्कार युवा मंच व्दारा गत रोज स्व. नवरतनमल गांधी, स्व. शांतादेवी भंसाली एवं स्व. कपुरचंद गांधी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. भाजीबाजार स्थित राजीबाई धर्मशाला में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन पूर्व महापौर विलास इंगोले के हाथों हुआ. पश्चात इस शिविर में 56 लोगों ने स्वयंस्फूर्त रुप से रक्तदान किया. इस शिविर को पूर्व महापौर चेतन गावंडे, मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय अमरावती रक्तदान समिति के महेंद्र भुतडा, उमेश पाटनकर, सिमेश श्राफ व प्रा. राजेश पांडे सहित प्रा. संजय शिरभाते, गजानन राजगुरे, सुरेश रतावा, उमेश सेवक व मुन्ना सेवक आदि ने सदिच्छा भेंट दी. इस शिविर में रक्तसंकलन करने हेतु पीडीएमसी ब्लड बैंक की डॉ. अंकिता भारती, प्राजक्ता गुल्हाने, हैरिश खान, परशुराम पवार, दिनेश कटारे व ऋषिकेश ने विशेष सहयोग प्रदान किया. इस शिविर में उल्लेखनीय स्वास्थ्य सेवाओं हेतु डॉ. सैयद अबरार व डॉ.प्रशांत पाठक का विशेष तौर पर सत्कार किया गया.
उल्लेखनीय है कि, बर्तन बाजार युवक मंडल, पुष्परत्न बहुउद्देशीय संस्था एवं जैन संस्था युवा मंच व्दारा विगत 31 वर्षों से प्रति वर्ष चार रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते है. जिसके तहत गत रोज वर्ष 2023 का पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था. इस आयोजन के दौरान प्रभा डाबी, दीपा पुरवार, गीता डाबी, कविता तिवारी, शिल्पा पारेख, स्नेहा पारेख, रिंकी छांगानी, सीमा जोशी, रानी गांधी, पलक गांधी उपस्थित थी. शिविर में महेंद्र गांधी, सुरेंद्र गांधी, लालचंद भंसली, महेंद्र भंसाली, अशोक पुरवार, गोविंद पुरवार, राजू पारेख, कुशाल तिवारी, किसन गोपाल सादानी, संजय चोपडा, रामू सोनी, हरि पूर्वा, प्रवीण भंसाली, श्याम जडिया, संजय मोथा, हरिश गांधी, आशिष पुरोहित, दीपक डाबी, मुकेश ओझा, गोपी डाबी, मयुर पारेख, श्याम शर्मा, राजेश शर्मा, गणेश मामा, गिरिराज पुरोहित, आदर्श गांधी, अमन सोनी, मनसूख भाटी, प्रतिक पुरवार, सुमित तिवारी, अमोल पुरवार, अमन मुनोत, अनुराग पुरवार, शैलेश पुरवार, करण शर्मा, अविनाश देवउलकर, राकेश श्राफ, घनश्याम वर्मा, हर्षू सोनी, प्रगती सोनी, हितेश सोनी, निखिल जैन, अजय लुक्कड, अर्पित पटेरिया, निबोढ जाजू, पराग सोमानी, सलीमभाई, आशिफभाई, हितेश पंचमिया, डॉ. यश पाठक, राहुल भंडारी, सुनील दोडके, अन्नूभाई, सरफराजभाई, किशोर मरोडकर, राहुल गांधी, पियुष गांधी, कुणाल गांधी, तुलशीदास बारिया, महेंद्र तरुले, बंडू मदनकर, रफीकभाई, आशिष सुदा, विशाल चावंडे, हर्ष सोनी, जवाहर गांधी, परेश सोमानी, संदीप नालके, वरुण तितलिया, आशिष लुल्ला, यश शर्मा, अभिलाष पोलड, सौरभ कदम, हितेश सोनी, रितेश पारिख, रोहमित पारिख, हेतल पारिख व कोमल पारिख आदि ने रक्तदान किया

Related Articles

Back to top button