अमरावती

विहिप, बजरंग दल के 21 से ज्यादा कार्यकर्ता नामजद

राजकमल चौक पर बगैर अनुमति किया था आंदोलन

अमरावती/ दि.1 – उदयपुर राजस्थान मे हुई घटना के निषेध में विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राजकमल चौराहे पर पुलिस प्रशासन से किसी भी तरह की अनुमति न लेते हुए व पुलिस आयुक्तालय व्दारा जारी आदेश का उल्लंघन करने पर 21 से अधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया.
संतोष गहेरवाल (नांदगांव पेठ), दिनेश तिलकराज सिंह (रुख्मिणी नगर), अनिल साहु (विमल नगर, फर्शी स्टॉफ), विनोद डागा (श्रीकृपा कॉलोनी), चेतन वाटणकर (रवि नगर), मयुर जयस्वाल (रामनगर), सनी दुधवानी (रामपुरी कैम्प), अनुराग मखवाने (कृष्णार्पण कॉलोनी), त्रीदेव डेंडवाल (औरंगपुरा), विजय उपाध्याय (अमरावती), सुधीर बोपुलकर (भाजी बाजार) व अन्य 10 से अधिक यह दफा 135 के तहत नामजद किये गए विश्वहिंदु परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के नाम है.

Back to top button