अमरावती

ग्रामीण क्षेत्र में दो माह के दौरान कोरोना के 30 हजार से अधिक संक्रमित

14 तहसीलों में 548 मरीजों की हुई मौत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल व मई माह के दौरान जिले के ग्रामीण इलाकोें में 30 हजार 135 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये तथा 548 मरीजों की मौत हुई. जिसमें से अप्रैल माह के दौरान 10 हजार 192 संक्रमित मिले और 179 मरीजों की मौत हुई. वहीं मई माह के दौरान ग्रामीण इलाकों में 19 हजार 145 संक्रमित मिले और 361 मरीजों की मौत हुई.
विगत दो माह के दौरान जिले के वरूड, मोर्शी, अचलपुर, चांदूर बाजार, अंजनगांव सूर्जी, धारणी व चिखलदरा तहसीलों में सर्वाधिक मरीज पाये गये है. कोविड का संक्रमण कम करने तथा महामारी को नियंत्रित करने हेतु प्रशासन द्वारा तमाम आवश्यक उपाय किये जा रहे है. किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रभावी रूप से क्रियान्वयन दिखाई नहीं दे रहा और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों द्वारा प्रशासनिक निर्देशों का योग्य तरह से पालन नहीं हो रहा. इसके साथ ही कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण को लेकर भी ग्रामीण क्षेत्रोें में काफी हद तक उदासिनता देखी जा रही है. इसके अलावा कोविड संक्रमण के लक्षण रहनेवाले लोग कोविड टेस्ट करने हेतु आगे नहीं आते, बल्कि स्थानीय स्तर पर ही इलाज करने को प्राथमिकता दी जाती है. जिसकी वजह से एक समय ग्रामीण इलाकों में कोविड संक्रमण की रफ्तार बेतहाशा बढ रही थी. किंतु अब धीरे-धीरे शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण इलाकों में भी कोविड संक्रमण की रफ्तार कम होती दिखाई दे रही है. किंतु इसके बावजूद ग्रामीण इलाकोें में कोविड प्रतिबंधात्मक त्रिसूत्री नियमों का पालन करना बेहद अनिवार्य है. अन्यथा तीसरी लहर के दौरान हालात के एक बार फिर बिगडने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता.

  • दो माह में मिले मरीजों की तहसीलनिहाय संख्या

अमरावती – 1,307
मोर्शी – 2,807
वरूड – 5,787
अंजनगांव सुर्जी – 2,217
अचलपुर – 4,071
चांदूर रेल्वे – 1,656
चांदूर बाजार – 2,235
चिखलदरा – 1,440
धारणी – 1,582
दर्यापुर – 1,505
धामणगांव रेल्वे – 1,819
तिवसा – 1,578
नांदगांव खंडेश्वर – 1,303
भातकुली – 828
कुल – 30,135

Related Articles

Back to top button