अमरावती/दि.18 – कोरोना काल के दो वर्ष में लॉकडाउन का असर लोगों ने अच्छी तरह से देखा, लेकिन शुक्रवार, शनिवार को हुई हिंसा के बाद शनिवार की दोपहर तुरंत कर्फ्यू लगाया गया. जिसके नियम काफी कठिन होते हैं. पिछले दो दिनों से शांतिमय वातावरण के चलते लोग इस कर्फ्यू को कोरोना का लॉकडाउन समझ बैठे लेकिन सड़क पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करना शुरु कर दिया. विगत दो दिनों में दफा 188 के तहत 300 से अधिक मामले दर्ज किए गए.
बता दें कि कोरोना के समय लगाया गया लॉकडाउन जमावबंदी था. लेकिन यहां पर दो समुदाय में हुई हिंसा के बाद बड़ी घटना को नकारा नहीं जा सकता, जिसके चलते शनिवार की दोपहर अतिरिक्त पुलिस महासंचालक राजेन्द्र सिंह ने तुरंत कर्फ्यू के आदेश जारी किए. जिसमें पूरी तरह से बंद रखने के आदेश दिए गए. शनिवार, रविवार को शहर में जीवनावश्यक वस्तुओं से लेकर मेडिकल तक सभी दुकानें पूरी तरह से बंद थी. लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर का जायजा लेने के पश्चात 4 घंटे तक दुकानें शुरु रखने की अनुमति दी. कुछ लोग इस मामले को गंभीरता से न लेते हुए सड़क पर घुमते नजर आये. जिस पर पुलिस ने तुरंत बैरिकेटिंग लगाते हुए कार्रवाई शुरु की. फ्रेजरपुरा, राजापेठ, गाड़गेनगर, कोतवाली, नागपुरी गेट, बडनेरा पुलिस थाना की ओर से कार्रवाई शुरु की गई. 300 से अधिक लोगों के खिलाफ दफा 188 के तहत अपराध दर्ज किया है.