
* 31 मार्च बाद विशेष कार्रवाई मुहिम
* हाउस टैक्स के लिए महापालिका का ऐलान अमरावती/ दि. 21 – वित्त वर्ष खत्म होते आने और महापालिका की आर्थिक दशा कमजोर रहने के कारण संपत्ति कर वसूली के लिए गत कुछ माह से लगातार प्रयास हो रहे हैं. इसी कडी में सहायक आयुक्त, उपायुक्त और अधिकारी व लिपिकों की टीम बनाकर वसूली मुहिम छेडी गई है. महापालिका ने टैक्स बिलों में ब्याज और शास्ती में भारी छूट देने के बावजूद जिन लोगों ने कर का भुगतान नहीं किया. उन पर जब्ती की कार्रवाई की गई. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित बजट प्रेसवार्ता मेेंं दी गई.
1 लाख से अधिक बकाया
प्रशासक ने बताया कि विशेष वसूली अभियान में जिन संपत्तियों और संस्थाओं पर 1 लाख से अधिक टैक्स बकाया था, उन्हें जब्ती की नोटिस भेजी गई. मनपा के 5 झोन में लगभग 3869 संपत्तियों को जब्ती की नोटिस भेजी गई. इससे लोगों ने आधा अथवा टैक्स का एक बडा हिस्सा अदा किया. फलस्वरूप उन्हें मनपा ने राहत दी है. अभी भी संपत्तियां मनपा की जब्ती में हैं.
आधे ने किया भुगतान
महापालिका ने बताया कि टैक्स वसूली के लिए अपनाए गये जब्ती के कडे निर्णय से अनेक संपत्ति धारकों ने टैक्स का भुगतान किया है. जिनकी संख्या लगभग 2 हजार से अधिक है. उन्हें राहत दी गई है. अभी भी 25 हजार और 50 हजार से अधिक टैक्स बकाया रहते परिसंपत्तियों को आगामी 31 मार्च तक भुगतान के लिए अल्टीमेटम दिया गया है. अन्यथा उन पर भी जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
जोन निहाय जब्त संपत्तियां
जोन 1 -830
जोन 2 – 1316
जोन 3 -871
जोन 4 – 665
जोन 5 -187