पहले ही पेपर में 4 हजार से ज्यादा विद्यार्थी अनुपस्थित
अमरावती विभाग में 1.45 लाख में से 1 लाख 41 हजार 31 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
अमरावती/दि.3- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से ली गई कक्षा 10वीं की लिखित परीक्षा गुरुवार 2 मार्च से शुरु हुई है. इस परीक्षा के पहले पेपर मे विभाग के 4 हजार 6 विद्यार्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई है. जबकि जिले में नकल करने वाले विद्यार्थी पर उडनदस्ते ने निलंबन की कार्रवाई की है. यह अपवाद छोडा तो विभाग में 10वीं की परीक्षा का पहला पेपर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.
अमरावती विभाग में कुल 1 लाख 45 हजार 27 विद्यार्थी परीक्षार्थी के रुप में दर्ज किए गए थे. इसके लिए 716 केंद्रोें पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 1 लाख 45 हजार 17 में से 1 लाख 41 हजार 21 विद्यार्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज की है. जबकि 4 हजार 6 विद्यार्थी अनुपस्थित रहने की जानकारी विभागीय शिक्षा मंडल की तरफ से दी गई. विशेष यानी इस बार महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से कॉपीमुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्थायी दल की नजर है. इसके अलावा केंद्र परिसर में जमावबंदी आदेश लागू किए गए है. साथ ही जिलास्तरीय सुरक्षा दल, उडनदस्ते 10वीं की परीक्षा में नकल जैसी घटनाओं को रोकने के लिए परीक्षार्थी विद्यार्थियों की कडी जांच कर रहे है. 10वीं के पहले पेपर में बुलढाणा जिले में नकल करते हुए एक विद्यार्थी पकडे जाने के बाद उसे निलंबित किए जाने की जानकारी सूत्रों ने दी. यह अपवाद छोडा तो पहला पेपर शांतिपर्वूक संपन्न होने की जानकारी विभागीय शिक्षा मंडल की तरफ से दी गई है.