प्रतिनिधि/दि.२० अमरावती-जिले में अब तक ७१ हजार से अधिक किसानों को पीएम किसान योजना के तहत लगातार पांच किश्तोें की रक्कम प्राप्त हुई है. जिसका सीधा मतलब है कि, ये किसान इस योजना के लिए पूरी तरह से पात्र हुए है. जिसके तहत उन्हें वर्ष २०१९ से अब तक करीब पौने दो वर्ष की सम्मान राशि प्राप्त हुई है. बता दें कि, किसानों को निवृत्ति वेतन देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने गत वर्ष से पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना ६ हजार रूपये की रकम देने का निर्णय लिया है. इस रकम का वितरण प्रत्येक वर्ष तीन किश्तों में करने का नियोजन किया गया है. जिसके तहत किसानों को प्रति चार माह में दो-दो हजार दिये जाने का नियोजन किया गया है. जानकारी के मुताबिक जिले में इस योजना के लिए कुल पात्र किसानों की संख्या ३ लाख ७ हजार ३३ है, जिसमें से करीब २ लाख ३७ हजार ३६ किसानों को २ हजार रूपये की पहली किश्त प्राप्त हुई है. वहीं इनमें से अधिकांश को अब तक इस योजना की पांचों किश्तें प्राप्त हो चुकी है. जिला प्रशासन के पास उपलब्ध आंकडों के मुताबिक जून माह के अंत तक अमरावती जिले में करीब २ लाख ११ हजार २९२ किसानों को दूसरी, १ लाख ६१ हजार ३३८ किसानों को तीसरी, १ लाख ३७ हजार ५६७ किसानों को चौथी तथा ७० हजार ९५२ किसानों को पांचवी किश्त प्राप्त हुई है. इस सरकारी योजना के लिए पात्र रहनेवाले सभी किसानों को उस योजना का निश्चित तौर पर फायदा होगा, ऐसा कृषि विभाग द्वारा कहा गया है.
जिले के किसानों को अब तक मिलीं किश्तें
किश्त – रक्कम प्राप्त किसान
पहली – २,३७,०३६
दूसरी – २,२९,२९२
तीसरी – १,६१,३३८
चौथी – १,३७,५६७
पांचवी – ७०,९५२