अमरावती

जिले के 5 हजार से अधिक किसान पुनर्भुगतान की प्रतीक्षा में

5.34 करोड का पुनर्भुगतान प्रक्रिया जारी

* बीमा कंपनी ने कृषि विभाग को दिया पत्र
अमरावती/दि.16– पिछले खरीफ सीजन में किसानों को हुए नुकसान का पुनर्भुगतान इस साल के खरीफ सीजन की शुरुआत होने पर भी मिला नहीं, इसी वजह से किसान संतप्त हुए है. 11 हजार से अधिक किसान इस फसल बीमा राशि की प्रतीक्षा में है. फसल बीमा कंपनी व्दारा 5260 किसानों को 5.34 करोड के पुनर्भुगतान प्रक्रिया जारी है. इस विषय में कंपनी व्दारा कृषि विभाग को पत्रव्यवहार के जरिए सूचित किया गया है.
इसमें प्राकृतिक आपदा व फसल कटाई के पश्चात हुए नुकसान के तहत पात्र किसानों को पुनर्भुगतान उनके बैंक खाते में बुधवार से जमा होने की जानकारी है. परंतु कितने किसानों को कंपनी व्दारा फसल बीमा का पुनर्भुगतान की राशि जमा की है इसकी जानकारी अभी भी कृषि विभाग को नहीं है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अनुसार खरीफ-2022 के प्राकृतिक आपदा, सीजन की प्रतिकूल परिस्थिती उसी प्रकार फसल कटाई के पश्चात होने वाले नुकसान के अंतर्गत 86,296 किसानों को 92.09 करोड का पुनर्भुगतान कंपनी व्दारा किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से वर्ग किए जाने की जानकारी कंपनी ने दी है.
* कंपनी पर एफआईआर दर्ज
भारतीय कृषि बीमा कंपनी के प्रतिनिधि की त्रुटियां, व काम में लेटलतीफी, लापरवाही के कारण किसान फसल बीमा से वंचित है. एसओ राहुल सातपुते ने कंपनी राज्य समन्वयक, क्षेत्रिय व्यवस्थापक व जिला समन्वयक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. किंतु अब तक उनके खिलाफ मामला दर्ज न करने की चर्चा है.
* पूर्वसूचना नहीं रहनेवाले किसानों को भी मिलेगा पुनर्भुगतान
वर्तमान स्थिति में आपदा व नुकसान के लिए पूर्वसूचना देनेवाले किसानों को पुनर्भुतान मिलने की प्रक्रिया श्ाुरु है. राज्य शासन ने फसल उत्पादन की आंकडेवारी बीमा वेबसाइट पर अपलोड की है. इस पर आधारित नुकसान भरपाई के आंकलने की प्रक्रिया कंपनी स्तर पर शुरु होने की बात कंपनी ने स्पष्ट की है. इसलिए पूर्व सूचना न देनेे वाले किसानों को भी पुनर्भुगतान की राशि मिलने वाली है.

कंपनी व्दारा 5260 किसानों को फसल बीमा की राशि का पुनर्भुगतान किया जाएगा, ऐसा कंपनी व्दारा सूचित किया गया है. पंचनामा की 100 प्रतियां कंपनी व्दारा प्राप्त हुए है.
– राहुल शिरभाते,
जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी

Related Articles

Back to top button