बहिरम यात्रा में गुमशुदा हुए 50 से ज्यादा बच्चे वापस मिले
कुछ ही घंटे में मंदिर के स्वयंसेवकों ने खोज निकाला

चांदूर बाजार/दि.10 – रविवार के दिन बहिरम यात्रा में अपार भीड उमडती है. पौष माह के तीसरे रविवार को भी काफी ज्यादा भीड उमडी थी. एक लाख से ज्यादा यात्रियों ने बहिरम यात्रा में उपस्थिति दर्शायी. 65 हजार से अधिक भक्तों ने बहिरम बाबा को नारियल चढाकर दर्शन लिए. ऐसी भीड के समय 50 से अधिक बच्चे अपने परिवार से दूर होकर लापता हो गए. परंतु मंदिर व्यवस्थापन के स्वयंसेवकों ने कडी मेहनत के बाद उन बच्चों को खोजकर परिवार के हवाले किया. इस वर्ष पहली बार थानेदार संदीप चव्हाण के मार्गदर्शन में परतवाडा पुुलिस ने बैतुल मार्ग पर नाकाबंदी लगाई थी. इस मार्ग से आने वाली कार, मोटर साइकिल आदि की तलाशी ली गई. बहिरम की ओर लायी जाने वाली शराब भी बरामद की.
विदर्भ में सबसे लंबे समय तक चलने वाली बहिरम यात्रा 26 जनवरी और शनिवार-रविवार छूट्टी के दिन भीड के लिए विख्यात है. यात्रा में राहुटी और वहां पर हंडी मटन, रोडगा, बैगन की सब्जी का स्वाद चखने के लिए बडी संख्या में आते है. ऐसे में पौष माह का रविवार होने के कारण महिलाओं की संख्या ज्यादा रहती है. यहां आने वाले अधिकांश लोग परिवार के साथ आते है. ऐसी भीड में छोटे बच्चों को संभालने के लिए काफी मेहनत करना पडता है. रविवार को मंदिर परिसर में दर्शन के लिए भयंकर भीड उमड पडी थी. महिला व बच्चों की संख्या ज्यादा थी. इस बीच 50 से अधिक बच्चे अपने परिवार से बिछड गए थे. परंतु मंदिर व्यवस्थापन के सतर्क स्वयंसेवकों ने कुछ ही घंटों में बच्चों को खोज निकाला और उसके बाद उनके परिवार के हवाले किया. अमरावती जिले समेत दूसरे अन्य जिलों से भी भक्तगण यहां पहुंचे. सुबह 6 बजे से चांदूर बाजार से ब्राह्मणवाडा मार्ग पर जाने वाले वाहनों की भीड काफी ज्यादा बढ गई थी. यात्रा में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की समस्यां निर्माण हुई थी. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सडक किनारे रहने वाले खेतों में पार्किंग की व्यवस्था की. भीड और कानून व सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए सुबह 6 से रात 1.30 बजे तक शिरजगांव के थानेदार प्रशांत गिते समेत 75 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी बंदोबस्त में तैनात किए गए थे. एक लाख से अधिक भक्तों की भीड होने के बाद भी किसी तरह की अनुचित घटना सामने नहीं आयी.
* बहिरम में लापता हुई महिला सुरक्षित मिली
बहिरम यात्रा में लापता हुई महिला आखिर मिल गई. रविवार की भीड में कई लोग अपने साथियों और परिवार से दूर हो गए थे. लापता होने वाले लोगों की खोज करने में काफी समय गया. ऐसे कई परिवार परेशान हो गए थे. लापता होने वालों की खोज के लिए अलाउन्समेंट करने की अवस्था मंंदिर व्यवस्थापन और पुलिस प्रशासन ने की थी. रविवार की दोपहर 3 बजे एक 60 वर्षीय महिला यात्रा की भीड में गुम हो गई. लापता महिला की सहेली ने अपने स्तर पर खोजने का प्रयास किया. मगर वह नहीं मिल पायी. इस वजह से महिला ने पुलिस चौकी में जाकर लापत्ता हुई महिला की जानकारी दी. पुलिस ने पूरा क्षेत्र छान मारा. आखिर वह महिला रात 10.30 बजे सुरक्षित मिली. तब पुलिस ने उस महिला को उसकी सहेली के हवाले किया.