-
आरोपी के पास से १८ मोबाइल बरामद
अमरावती/दि. १२ – पिछले कुछ वर्षाेंं से मोबाइल, लैपटॉप चुराने वाले मोर्शी तहसील के येरला गांव निवासी वैभव अडोले (२१) ने शहर समेत अन्य जगह मिलाकर ५० से अधिक चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देने वाली सनसनीखेज बात उजागर हुई है. गाडगे नगर पुलिस थाने के डीबी स्क्वाड ने वैभव को गिरफ्तार कर १८ महंगे मोबाइल बरामद किये हैं.
पिछले तीन माह में गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र से ७, राजापेठ से ५ व फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में २ मोबाइल चोरी करने की बात आरोपी वैभव ने कबुल की है. महत्वपूर्ण बात यह है कि लॉकडाउन शुरु रहने के समय जून २०२० में गाडगे नगर पुुलिस ने ही वैभव को गिरफ्तार किया था. उस समय उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल व तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई थी. लॉकडाउन शुरु रहते समय पुलिस कस्टडी की समयावधि समाप्त होने के बाद आरोपी को मध्यवर्ती कारागृह रवाना किया था. कोविड १९ के प्रादुर्भाव की वजह से जल्दी जमानत मिल जाने के कारण वह जेल से छूट गया था. उसे फिर जो घर खूले दिखते उन घरों में घूसकर मोबाइल चोरना शुरु किया और जो कीमत मिलती थी उसी भाव में बेच डालता था, ऐसा पूछताछ में आरोपी ने बताया. गाडगे नगर में थानेदार मनीष ठाकरे, सहायक पुलिस निरीक्षक मंगेश इंगोले, बबलु येवतीकर, नरेंद्र ढोबले, गणेश तंवर, रणजित गावंडे, जहिर शेख, राजेश देवीकर, प्रशांत वानखडे, मनीष नशीबकर की टीम ने यह कार्रवाई की. अब तक गाडगे नगर, राजापेठ, फ्रेजरपुरा व दूसरे जिलों में भी मोटरसाइकिल, मोबाइल चुराया है. घर में रखा मोबाइल चोरी होने की बात समझ में आ जाने के बाद भी कई लोगों ने पुलिस थाने में शिकायत नहीं दी. मोबाइल बरामद करने के बाद मालिक की खोज करने पर यह बात उजागर हुई.
नाबालिग उम्र से पुलिस के निशाने पर है
आरोपी वैभव नाबालिग उम्र का था तब से पुलिस के निशाने पर है. बार-बार समझाने के बाद भी वैभव में किसी तरह का सुधार नहीं आया. वैभव के अपराधों की संख्या लगातार बढ रही है.
– मनीष ठाकरे, थानेदार गाडगे नगर