अमरावती

50 हजार से अधिक किसानों को मुआवजे की प्रतीक्षा

अमरावती/दि.14– विगत वर्ष जुलाई से सितंबर माह में हुई अतिवृष्टि से 1.20 लाख किसानों के 1.20 लाख हेक्टेयर में 33 फीसदी से अधिक नुकसान हुआ था. इसके लिए सरकार ने 120.59 करोड रुपए की निधि मंजूर की. प्रत्यक्ष में बैंक खाता आधार लिंक व आधार अ‍ॅक्टिव रहने पर और बैंक खाते को विशेष नंबर प्राप्त होने पर भी अब तक 50 हजार से अधिक खाताधारक किसानों को निधि प्राप्त नहीं हुई है. पिछले सत्र में मेलघाट छोडकर सभी तहसीलों में औसतन से अधिक बारिश हुई. मानसून में 85 राजस्व सर्कल में अतिवृष्टि होकर फसलों का भारी नुकसान हुआ. किसानों के हुए नुकसान को देखते हुए सरकार ने प्रचलित दर से अधिक ज्यादा दर से सहायता निधि उपलब्ध कराई. तथा फसलों का 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने पर उन्हें मदद करने की घोषृणा भी की थी. नुकसानग्रस्त किसानों के बैंक खाते को विशेष नंबर भी दिया गया था. इन खाते के संबंधित किसानों ने आधार लिंक भी किया है. लेकिन 50 हजार से अधिक किसानों को अब तक निधि नहीं मिली है. इस संबंध में संबंधित तहसील कार्यालय को जांच करना जरूरी है.
* अब तक प्राप्त तहसील निहाय निधि
अतिवृष्टि से हुए नुकसान का निधि कुछ तहसील के किसानों को मिला है. चिखलदरा तहसील में 1.22 करोड, तिवसा 8.19 करोड, धामणगांव रेलवे 3.97 करोड, अचलपुर 28.17 करोड, अमरावती 4.92 करोड, नांदगांव खंडेश्वर 3.72 करोड, चांदुर रेल्वे 2.03 करोड, अंजनगांव सुर्जी 9.93 करोड, भातकुली 5.63 करोड, और दर्यापुर तहसील में 7.10 करोड की निधि किसानों को मिली है.

Back to top button