4300 संपत्तियों पर 50 हजार से अधिक टैक्स बाकी
नए साल में कर देंगे नीलामी
* मनपा की चेतावनी,
* तत्काल करें ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन भुगतान
अमरावती/दि. 30 – मनपा की हाऊस टैक्स की वसूली की 31 दिसंबर की डेडलाइन को देखते हुए जहां जोरदार कर वसूली की जा रही है. वहीं डेडलाइन पश्चात मनपा संपत्ति जप्ती और नीलामी की कार्रवाई करनेवाली है. इस प्रकार की स्पष्ट चेतावनी मनपा प्रशासन ने दी है. बताया गया कि, 50 हजार से अधिक टैक्स बकाया रहनेवाली 4300 से अधिक संपत्तियों को नोटिस दिए गए हैैं. उन्हें कल 31 दिसंबर की रात 12 बजे तक समय है. जहां वे ऑनलाइन रुप से भी अपना टैक्स का भुगतान कर सकते हैं. 1 जनवरी के बाद बकायादारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी मनपा प्रशासन ने दी है.
* 77 हजार खुले प्लॉट
मनपा की कुल परिसंपत्तियां की गणना की गई. शहर परिसर में 3.2 लाख से अधिक संपत्तियां है. जिन्हें टैक्स नोटिस दिया गया है. मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे ने बताया कि, 77 हजार खुले प्लॉट है. उन पर भी टैक्स देय है. उन्होंने बताया कि, 2.39 लाख संपत्तिधारक है. जिनसे मनपा का हाऊस टैक्स वसूला जाना है. उसी प्रकार कमर्शियल संपत्तिधारक अलग से है. उनसे भी महापालिका टैक्स वसूली कर रही है.
* मनपा का आवाहन
उपायुक्त नरेंद्र वानखडे ने लोगों से हाऊस टैक्स का भुगतान कर मनपा को सहयोग करने की अपील की है. वानखडे ने कहा कि, मनपा को किया गया टैक्स का भुगतान नागरिकों की बेहतर सेवा सुविधा में उपयोगी होगा.
* संपत्ति नीलामी की नोटिस
अनेक वर्षों से हाऊस टैक्स का भुगतान न करनेवाले हजारों संपत्ति धारकों को महापालिका ने जब्ती नोटिस जारी की है. इसके बाद मनपा इन परिसंपत्तियों को नीलाम भी कर सकती है. 31 दिसंबर के बाद टैक्स का भुगतान करने पर 24 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज भी देना होगा. इसलिए मनपा ने लोगों से हाऊस टैक्स जमा कराने का अनुरोध किया है.