तीन दिन में 50 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे चिखलदरा
पर्यटन नगरी में हर ओर रही अच्छी खासी चहल-पहल
* चिखलदरा नप को मिला 2.80 लाख रुपयों का राजस्व
चिखलदरा/दि.17 – विदर्भ का नंदनवन कहे जाते चिखलदरा में इस समय मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है. चिखलदरा में दिन भर छाए रहने वाले घने कोहरे यहां के विभिन्न प्वॉईंट्स पर पहाडों से बहने वाले झरने तथा चारों ओर फैली हरियाली पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. यहीं वजह है कि, विगत तीन दिनों के दौरान 50 हजार से अधिक पर्यटकों ने पर्यटन नगरी चिखलदरा आकर घूमने-फिरने का आनंद लिया. जिसके चलते चिखलदरा में हर ओर अच्छी खासी चहल-पहल रही. वहीं चिखलदरा की नगरपालिकाओं ने भी सैलानियों से प्रवेश शुल्क के तौर पर 2 लाख 80 हजार रुपए का राजस्व कमाया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत 3 दिनों के दौरान चिखलदरा में सैलानियों की अच्छी खासी आमन रहने के चलते यहां पर हर ओर भिडभाड वाला नजारा था तथा वाहनों की अच्छी खासी आवाजाही हो रही थी. ऐसे में यहां पर शांति एवं कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के साथ-साथ आवाजाही की व्यवस्था को सुचारु रखना अपने आप में काफी बडी चुनौती थी. जिसके लिए चिखलदरा के थानेदार पिदुरकर व एपीआई पूरी ने बाहर से अतिरिक्त कुमक भी मंगवाई थी तथा चिखलदरा में हर ओर कडा बंदोबस्त तैनात किया गया. जिसके चलते विगत 3 दिनों के दौरान कहीं पर भी ट्रैफिक जाम वाली कोई स्थिति नहीं बनी. साथ ही यहां पर कोई अनुचित घटना भी घटित नहीं हुई.
इसके अलावा मौासम के खुशनुमा होते हुए पर्यटकों का चिखलदरा की ओर अच्छा खासा रुझान होने तथा बडी संख्या में पर्यटकों के चिखलदरा में घुमने-फिरने हेतु आने के चलते पर्यटन नगरी के तमाम छोटे-बडे व्यवसायी भी खुश हो गए, क्योंकि उन्हें पर्यटकों के जरिए व्यवसाय का अवसर उपलब्ध हुआ.