अमरावती

50 से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान

सीपी, डीसीपी व सीएस ने की प्रशंसा

जनजागृती क्रीडा बहुउद्देशीय व सामाजिक संस्था का उपक्रम
अमरावती /दि.29– स्थानीय खापर्डे बगीचा स्थित जेष्ठ नागरिक वार्ड में शनिवार 2 दिसंबर को जनजागृती क्रीडा बहुउद्देशीय व सामाजिक संस्था औरंगपुरा की ओर से रक्तदान शिवीर का आयोजन किया गया. इस शिवीर में 50 से अधिक युवाओं ने अपना रक्तदान कर अपना अमुल्य योगदान दिया. शिवीर में पुलिस आयुक्त पुलिस उपायुक्त व जिला शल्य चिकित्सक ने भेंट देकर इस शिवीर की प्रशंसा की.
जनजागृती क्रीडा बहुउद्देशीय व सामाजिक संस्था की ओर से शनिवार की सुबह 10.30 बजे शिवीर का उद्घाटन किया गया. दोपहर 3 बजे तक चले शिवीर में 50 से अधिक युवाओं ने अपना अमुल्य रक्तदान किया. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व जिला शल्य चिकित्सक दिलीप सौंदर्ले ने भेंट देकर रक्तदान शिवीर की प्रशंसा करते हुए भविष्य में इसी तरह के भव्य आयोजन करने की आयोजकों को सलाह दी. साथ ही समाजोपयोगी आयोजनों में सहयोग देने की आशा व्यक्त की. शिवीर में रक्तदान करने वालों को प्रशस्ती पत्र व टी शर्ट देकर सम्मान किया गया. शिवीर में इर्विन अस्पताल के रक्त संकलन विभाग के डॉ. राहुल खराटे, जनसंपर्क अधिकारी मिलींद तायडे, संगीता गायधने, मंगेश उमप, प्रविण कलसकर, प्रियंका विचुरकर ने रक्त संकलन में सहयोग दिया. आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष राजा डेंडुले, सचिव नरेश सोनवाल, उपाध्यक्ष मंगेश डिके, निर्मल अहेरवाल, जीतु कुर्बाने, मजहर शेख (बिट्टु भाई), राजा टोंपे, शक्ति संगेले, सचिन जाधव, लक्ष्मण गवई, रिजवान शेख, कमलेश गुप्ता, वैभव राजगुरे, अफसर अली, संदिप तांबेकर, भवानी बावरी, तरुण शेंद्रे, आदर्श डेंडुले, दिनेश डीके, राहुल चुटे, श्रावण ठाकरे, रुपेश जामनिक, सचिन तायडे, वैभव घाटे, आकाश श्रीवास, सागर मोरकर आदि ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button