अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा में 600 से अधिक समाजबंधुओं ने भक्तिरस का लिया आनंद

हर्षोल्लास से मनाया भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव

अमरावती/दि.11-स्थानीय सकल जैन संघ की ओर से भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव का आयोजन 8, 9 और 10 अप्रैल को किया गया. इसी अंतर्गत 10 अप्रैल को बडे हर्षोल्लास के साथ भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव उत्साह तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कल सुबह 8 बजे स्थानीय जैन स्थानक में शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन हुआ. सुबह 8 बजे जैन स्थानक से प्रभातफेरी आरंभ होकर सुभाष चौक, आठवडी बाजार, छत्रपति शिवाजी महाराज पुतला परिसर, जयस्तंभ, अभिनंदन बैंक से मार्गक्रमण करते हुये शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पहुंची वहां समाजबंधुओं ने भगवान शांतिनाथ जी की आरती की. बाद सभी महावीर भवन में पहुंचे. महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव का समारोह महावीर भवन में आरंभ हुआ.
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि एवं प्रवक्ता के तौर पर नीता मूंधडा (अमरावती) उपस्थित थी. उन्होंने महावीर स्वामी के जीवन पर उदाहरणों के माध्यम से अपनी बात समाजबंधुओं के समक्ष व्यक्त की. विधायक रवि राणा भी इस कार्यक्रम में सहभागी हुये. उन्होंने भी अपने विचार समाजबंधुओं के सामने व्यक्त किये. कार्यक्रम के बाद सकल जैन संघ के सभी सदस्य तथा राजस्थानी समाज के सदस्यों के लिये भोजन का आयोजन किया गया. शाम 5 बजे नयी बस्ती स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से जुनी बस्ती स्थित आदीनाथ जैन मंदिर तक बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस बाइक रैली में बडी संख्या में समाजबंधु सम्मिलित हुये थे. तीन दिवसीय इस महोत्सव में 8 अप्रैल को शाम 8 से 11 बजे तक अभिषेक जैन (जयपुर) द्वारा भक्तिसंध्या की मनोरम प्रस्तुती की गयी. जिसमें 600 से अधिक समाजबंधुओं ने भक्तिरस का आनंद लिया.
बुधवार 9 अप्रैल को विश्व नवकार महामंत्र दिन के रूप में मनाया गया. इसी अंतर्गत महावीर भवन में 300 से अधिक लोगों ने 9 अप्रैल की सुबह 8:01 से 9:36 बजे तक एकसाथ नवकार महामंत्र का जाप किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नवकार दिवस पर संबोधन का सीधा प्रसारण भी सभी समाजबंधुओं ने देखा. नवकार महामंत्र का जाप के पश्चात अल्पोहार का भी आयोजन किया था. 9 अप्रैल को ही सभी घरों में पंछियों का दानापानी पात्र का वितरण किया गया. वृध्दाश्रम तथा बालआश्रम में पहुंचकर वहां उपस्थित लोगों को भोजन कराया गया. शाम में भगवान महावीर स्वामी के जीवन पर महिला-पुरुषों तथा बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुती दी गयी.
गुरुवार, 10 अप्रैल को 3 दिवसीय भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव का समापन हुआ. इस अवसर पर सुदर्शन जैन, सुमनचंद गांग, कवरीलाल ओस्तवाल, राजू शर्मा, राजेंद्र देवडा, पंकज कटारिया, महावीर देवड़ा, नितिन कटारिया, प्रसन्न कोटेचा, नितेश गांग, नितिन दोशी, सुरेश गोसलिया, पंकज कटारीया, धर्मेन्द्र कामदार, राहुल शिवाजी जाधव, नंदलाल लढा, भारतभाई खजांची, विजय बोथरा, संजय मुणोत, संजय आंचलिया, चंदू सोजतिया, अनिल मुणोत, धर्मेंद्र मुणोत, किशोर छाजेड़, जितेंद्र देवड़ा, मनीष देवड़ा, नरेंद्र गांधी, नितेश कुरूम, प्रदीप जैन, गोविंदा रूणवाल, जवाहर गांग, सतीश जैन, महेंद्र देवड़ा, राजू सिंघई, हर्षल देवड़ा, पीयूष बाकलीवाल, शैलेश जैन, दिनेश जैन, किशोर बोकरिया, बबलू देवड़ा, मनोज गांग, गौरव देवड़ा, शुभम जैन, मनीष जैन, संयम सिंघई, चिन्मय कासलीवाल आदि उपस्थित थे.

Back to top button