अमरावतीमहाराष्ट्र

निशुल्क प्रवेश हेतु 2430 सीटों के लिए 7 हजार से ज्यादा आवेदन

अमरावती /दि.5– आरटीई अंतर्गत 25 फीसद आरक्षित सीटों पर नि:शुल्क प्रवेश हेतु विगत 2 फरवरी तक आवेदन की प्रक्रिया चलाई गई. जिसके तहत 2430 सीटोें हेतु 7 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है. इसके में प्रत्येक सीट पर प्रवेश हेतु अच्छी खासी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है. साथ ही साथ इस प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले प्रत्येक अभिभावक की दिल की धडकनें प्रवेश प्रक्रिया के लकी ड्रा को लेकर तेज है.
बता दें कि, जिले में इस वर्ष आरटीई की प्रवेश प्र्रक्रिया हेतु 14 तहसीलों सहित मनपा क्षेत्र की 225 शालाओं द्वारा पंजीयन किया गया है और इन सभीशाला ओं में आरटीई प्रवेश हेतु 2430 सीटें उपलब्ध है. इन सीटों पर निशुल्क प्रवेश हेतु पहले 14 से 27 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मंगाये गये थे. जिसके बाद इसे 2 फरवरी तक आगे बढाया गया. जिसके चलते विगत 30 जनवरी तक समूचे जिलेभर में 2430 सीटों के लिए 7 हजार 275 आवेदन प्राप्त हुए. इस संख्या में और भी इजाफा होने की संभावना जतायी जा रही है.

* प्रवेश प्रक्रिया पूर्ववत
गत वर्ष आरटीई अंतर्गत प्राथमिक शिक्षा संचालनालय ने प्रवेश प्रक्रिया में कुछ नये बदलाव किये थे. जिसे लेकर कई लोगों ने अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई. इसकी दखल लेते हुए सरकार ने आरटीई की प्रक्रिया पुरानी पद्धति से ही चलाने का निर्णय लिया.

* कब निकलेगा ड्रा?
आरटीई प्रवेश हेतु लकी ड्रा कब निकलेगा, इसकी ओर ऑनलाइन आवेदक अभिभावकों का ध्यान लगा हुआ है. इस संदर्भ में प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि, आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया खत्म होते ही आरटीई प्रवेश हेतु ड्रा निकाला जाएगा.

* पूछताछ हेतु कहा करें संपर्क?
आटीई के तहत नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया अंतर्गत अभिभावकों को अपने पाल्यों के प्रवेश संदर्भ में कोई भी जानकारी हासिल करने हेतु पंचायत समिति या जीप के प्राथमिक शिक्षा विभाग से संपर्क करना होगा.

* गत वर्ष की तुलना में सीटें बढी
जिले में इस वर्ष यद्यपि आरटीई प्रवेश प्रक्रिया हेतु शालाओं की संख्या घटी है. परंतु जहां गत वर्ष आरटीई प्रवेश हेतु 2396 सीटें थी. वहीं इस वर्ष 2430 सीटें उपलब्ध है. यानि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 34 सीटें बढ गई है.

* गलत जानकारी देने वालों के आवेदन होंगे रद्द
आरटीई प्रवेश हेतु किये जाने वाले ऑनलाइन आवेदन के साथ कोई भी गलत जानकारी दिये जाने की बात ध्यान में आने पर संबंधित आवेदन को खारिज कर दिया जाएगा. जिसके चलते संबंधित अभिभावक के पाल्य को आरटीई प्रवेश प्रक्रिया के तहत आरक्षित सीटों पर नि:शुल्क प्रवेश नहीं मिलेगा.

* आरटीई हेतु 2 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये गये. वहीं अब सभी आवेदनों एवं दस्तावेजों की जांच पडताल की जा रही है. यह काम पूरा पूरा होते ही लकी ड्रा की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए प्रवेश हेतु पात्र रहने वाले विद्यार्थियों के नामों की सूची जारी की जाएगी.
– अरविंद माहोरे,
प्राथमिक शिक्षाधिकारी.

Back to top button