चार डॉक्टरों का दल मौके पर पहुंचा
पथ्रोट- / दि.25 अंजनगांव सुर्जी तहसील के चिंचोना गांव निवासी भेड पालकों की बस्ती में 7 हजार से अधिक भेडों को वायरस जैसे बीमारी ने घेर लिया है. दो दिनों में 20 भेडों की मौत हो गई हैं. इसकी जानकारी मिलते ही डॉ. पुंडकर, डॉ. पी. एस. बोरसे व सहायक ऐसे चार डॉक्टरों का दल मौके पर पहुंचा है. कल से उन्होंने भेडों पर इलाज शुरु किया है. अचलपुर तहसील के कालाखडक व जनूना में वायरल बीमारी की वजह से हजार से ज्यादा भेडों की मौत हुई है. वहां जिले के 45 डॉक्टर की टीम ने लगातार चार दिनों से 11 हजार 200 भेडों पर इलाज शुरु किया है. इसमें से 1 हजार 383 भेड इलाज के कारण ठिक हो गए हैं. परंतु यह वायरल बीमारी धीरे-धीरे पडोसी अंजनगांव तहसील के चिंचोना में भेडपाल की बस्ती में फैलने लगी है. वहां 7 हजार भेड बीमारी से घिर गई हैं. 19 अगस्त से कालाखडक व जनूना में शुरु हुई बीमारी में मरने वाले भेडों का पोस्टमार्टम और बीमार भेडों के खुन के सैम्पल पुणे के प्रयोगशाला में भिजवाया गया है. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक रिपाई नहीं आयी. इसके कारण पशु स्वास्थ्य अधिकारी लक्षण के आधार पर प्राथमिक इलाज कर रहे है. अब धीरे-धीरे यह बीमारी पाव पसारने लगी है. अगर इसी तरह वक्त रहते रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई तो यह बीमारी तेजी से फैलने लगेगी. जिससे भेडों की मौत होने का खौप बना हुआ है.