
* 80 प्रतिशत बुकींग रद्द होने का दावा
* पहलगाम हमले का बुरा असर
अमरावती/दि.25-पहलगाम हमले के बाद देशभर में जहां गुस्सा और दुख दोनों का ही अहसास सर्वत्र हो रहा है, वहीं अमरावती के 700 से अधिक लोगों ने कश्मीर के बजाय अन्यत्र घूमने जाने का मानस किया है, ऐसी जानकारी टूर ऑपरेटर्स से चर्चा करने पर मिली. बल्कि अमरावती टूर्स अॅन्ड ट्रैवल्स असो. के सहसचिव उमेश उमप ने बताया कि, 80 प्रतिशत बुकींग रद्द हो गई हैं. गिनती के पर्यटक अब कश्मीर का नियोजित टूर करने पर कायम हैं.
* पर्यटक संभ्रम में
अमरावती टूर्स असो. के अध्यक्ष मनोज चांदवानी ने बताया कि, वर्तमान परिस्थिति में कश्मीर जाना या नहीं, इस बात को लेकर पर्यटक संभ्रम में हैं. पहलगाम की घटना ने काफी बुरा असर टूर कंपनियों पर किया है. टूरिस्ट सोच में पडे हैं. वे अपना नियोजित टूर रद्द करें या नहीं इस उधेडबुन मेें हैं. जल्द ही संभ्रम दूर हो जाएगा.
* 700 की बुकींग
असो. के सहसचिव उमेश उमप ने बताया कि, उनके पास आगामी माह में कश्मीर जाने के लिए 700 लोगों की बुकींग हो गई थी. उसमें से अब 80 प्रतिशत ने वहां जाना लगभग कैन्सल कर दिया है. गिनती के पर्यटक कश्मीर जाने के बारे में सोच रहे हैं. ऐसे में यात्रा कंपनियां उन्हें हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पर्याय दे रहीं हैं. इन दोनों ही राज्यों में जाने के लिए पर्यटक तैयार होने की बात उमेश उमप ने कही.