अमरावती के 72 से अधिक टूरिस्ट कश्मीर में सकुशल
आधे हुए वापसी की यात्रा पर रवाना

* करजगांव का दल बाल- बाल बचा
* रिंग रोड के पांच परिवार भी कुछ घंटे पहले ही निकले थे स्पॉट से
अमरावती/ दि. 23 – पहलगाम में मंगलवार दोपहर बाद हुए ढाई दशक के सबसे बडे दहशतवादी हमले के बाद अमरावती जिले के कश्मीर सैर सपाटे पर गये लोगों के परिचितों और रिश्तेदारों में चिंता व्याप्त हो गई थी. ऐसे में आज दोपहर तक मिली ताजा जानकारी के अनुसार अमरावती के 72 से अधिक पर्यटक सुरक्षित हैं. आधे पर्यटक आज दोपहर वापसी की यात्रा पर अमरावती हेतु श्रीनगर से रवाना हो चुके हैं. वहीं यह भी पता चला है कि जिले के करजगांव, परतवाडा, अमरावती का एक 26 यात्रियों का जत्था आज के दिन प्रशासन द्बारा उपलब्ध कराई गई होटल हिमालय रिजॉर्ट में सुरक्षित रूकेगा. बता दें कि चार अलग- अलग जत्थों में यह लोग कश्मीर की वादियों में सैर सपाटे के लिए निकले थे. उनमेंं से दो ने निजी ट्रैवल कंपनी की सेवाएं ली थी. चौथा जत्था श्रीकांत विंचूरकर का है. जिसमें नागपुर और वरुड के परिवार मिलाकर 12 सदस्य सहीसलामत है. दोपहर तक वे लोग कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील के पास ठहरे थे.