अमरावतीमहाराष्ट्र

मतदाता सूची को लेकर 98 हजार से अधिक आपत्तियां

कल विधानसभा की अंतिम मतदाता सूची होगी प्रकाशित

* 26 हजार मतदाताओं ने नाम में करवाई दुरुस्ती
अमरावती/दि.29– इस समय अमरावती जिले में मतदाता सूची का दूसरा संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. जिसके तहत नाम, पता व मतदाता केंद्र दुरुस्ती आदि को लेकर 98,887 आपत्तियां प्राप्त हुई है. जिस पर सुनवाई पूरी हो चुकी है और अब कल शुक्रवार 30 अगस्त को जिलाधीश द्वारा जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.
बता दें कि, आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अंतिम मतदाता सूची तैयार की जा रही है. विगत लोकसभा चुनाव के समय अमरावती शहर सहित जिले के कुछ विधानसभा क्षेत्र में कई मतदाता मतदान करने से वंचित रह गये थे. ऐसी शिकायतें जिलाधीश सौरभ कटियार को प्राप्त हुई थी. जिसके चलते अब एक भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे, इस बात को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
इस दौरान 25 जून से 20 अगस्त की निश्चित कालावधि में सर्वाधिक 64,453 आवेदन प्रारुप-6 के तहत मतदाता सूची में शामिल करने हेतु प्राप्त हुए. मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं रहने वाले और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 64,453 मतदाताओं की ओर से आवेदन मिलने की जानकारी जिला निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई है. साथ ही बताया गया है कि, मृत अथवा स्थलांतरीत हो चुके मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची से हटाने हेतु नमूना-7 के जरिए 7858 आवेदन प्राप्त हुए. वहीं मतदाता सूची में रहने वाले नामों को दुरुस्त करने हेतु नमूना-8 के जरिए 26566 आवेदन निर्वाचन विभाग को मिले. वहीं मतदाता सूची में नये नाम शामिल करने हेतु नमूना-6 के जरिए 64453 नागरिकों ने आवेदन किया. जिसमें नवमतदाताओं की संख्या सबसे अधिक रही.

Related Articles

Back to top button