अमरावती

राज्य के आठ लाख से ज्यादा राशन कार्ड संदेह के दायरे में

पांच महिने से राशन नहीं उठाने के कारण रडार पर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – पांच महिने से ज्यादा समय से अनाज नहीं उठाने वाले लगभग 7 लाख 90 हजार राशन कार्ड सरकार के रडार पर मिले है. क्षेत्रीय स्तर पर जांच होने तक यह राशन कार्ड अनाज उठाने के लिए अपात्र ठहराये जाएंगे. जिससे राशन कार्ड धारकों में सनसनी मची है.
सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के संगणकीकरण प्रकल्प अंतर्गत राज्य में (एईपीओएस) प्रणाली अंतर्गत संगणकीकृत किये गए. राशन कार्ड पर लाभार्थियों ने अगस्त 2020 से डिसंबर 2020 इन पांच महिने की समयावधि में अनाज ही न उठाने का चित्र है. जिससे राज्य के 7 लाख 95 हजार 168 राशन कार्ड धारकों की क्षेत्रीय स्तर पर जांच करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. इस जांच के अंत में इन राशन कार्ड बाबत उचित निर्णय लिया जाएगा.

  • अपात्र, बोगस, अनिच्छुक का लगेगा सिक्का

पांच महिने से अनाज न उठाने वाले राशन कार्ड धारकों की क्षेत्रिय स्तर पर जांच की जाएगी. उसके लिए राज्य के 7 लाख 90 हजार राशन कार्ड संबंधित आपूर्ति निरीक्षक की लॉगिंन में ट्रान्फर किये जाएंगे. उसके बाद अपात्र, बोगस, अनिच्छुक ऐसे राशन कार्ड धारकों की वर्गवारी की जाएगी.

Back to top button