अमरावती

पांच लाख से अधिक कार्डधारकों को 100 रूपये में मिलेगा रवा, दाल, शक्कर व तेल

अंत्योदय, प्राधान्य गट व एपीएल कार्डधारकों को मिलेगा लाभ

सरकारी फैसले से सर्वसामान्य नागरिकों को मिलेगी राहत
अमरावती-/दि.15 दीपावली में सर्वसामान्य परिवारों को राहत मिले और वे भी अच्छे से दीपावली का पर्व मना सके, इस बात के मद्देनजर राज्य सरकार ने राशन वितरण करने को लेकर एक अलग तरह का फैसला लिया है. जिसके मुताबिक जिले के 5 लाख 57 हजार 247 परिवारों को महज 100 रूपये में रवा, दाल, शक्कर व तेल जैसी चार वस्तुएं प्रदान की जायेगी.
इस फैसले का लाभ दीपावली से पहले अंत्योदय, प्राधान्य गट तथा एपीएल (केसरी) राशनकार्ड धारकों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इन राशनकार्ड धारकों को दी जानेवाली कीट में 1 किलो रवा, 1 किलो शक्कर, 1 किलो चनादाल व 1 लीटर पाम तेल का समावेश रहेगा. इन चारों वस्तुओें की राशन कीट दीपावली पर्व से पहले सरकारी राशन दुकानों में पहुंच जायेगी. जिसके लिए जिला आपूर्ति विभाग द्वारा तमाम आवश्यक नियोजन किया जा रहा है, ताकि इस राशन कीट का पात्र लाभार्थियों में वितरण हो सके.

किस तहसील में कितने लाभार्थी
तहसील लाभार्थी संख्या
अचलपुर 60,598
अमरावती 29,511
मनपा क्षेत्र 73,770
अंजनगांव 30,916
चांदूर बाजार 45,969
चांदूर रेल्वे 22,424
चिखलदरा 27,666
दर्यापुर 36,885
धामणगांव 29,904
धारणी 41,110
मोर्शी 38,199
नांदगांव 29,150
भातकुली 24,050
तिवसा 21,157
वरूड 46,638

राशनकार्ड पर दिये जानेवाले राशन वस्तुओं की कीटों का तहसीलनिहाय वितरण किस तरह से किया जाये, इसे लेकर पूरी तरह से नियोजन कर लिया गया है. ऐसे में ऐन समय पर कोई गडबडी नहीं होगी और दीपावली में ये तमाम वस्तुएं संबंधित पात्र लाभार्थियों को समय से पहले वितरित कर दी जायेगी. इसके लिए अन्न आपूर्ति विभाग द्वारा बेहद सूक्ष्म नियोजन तैयार किया गया है.
– बी. के. वानखडे
जिला आपूर्ति अधिकारी

Related Articles

Back to top button