* कानून व व्यवस्था बनाए रखने सहयोगी
अमरावती/दि.5- सीपी नवीनचंद्र रेड्डी की कल्पना से शहर में आयुक्तालय क्षेत्र में खाकी की सहायता के लिए पुलिस मित्र बनाए जा रहे हैं. इनमें अनेक संगठनों और कार्यकर्ताओं का समावेश है. चार से अधिक पुलिस मित्र बन गए हैं और एक हजार पुलिस मित्र बनाए जाने है. आयुक्तालय क्षेत्र के 133 गांवों में 10-10 पुलिस मित्र बनाए जाएंगे. जिससे इन गांवों में पुलिस के पास 1330 लोग हो जाएंगे जो वक्त जरुरत खाकी के काम आ सकती है.
उल्लेखनीय है कि सीपी रेड्डी ने सभी थानेदारों को एक्टिव, समाजाभिमुख पुलिसिंग के लिए पुलिस मित्र बनाने के निर्देश दिए थे. जिस पर व्यापक अमल हुआ है. पुलिस मित्र में सुजान नागरिक, पुजारी, मौलवी, सामाजिक कार्यकर्ता, वैद्यकीय अधिकारी, सेवाभावी संस्थाओं के लोग, महिला बचत गट सदस्य, स्वच्छता समिति सदस्य, खेल क्षेत्र के लोग, सेवानिवृत्त अधिकारी, पूर्व सैनिक शामिल है.