अमरावती

चार हजार से अधिक छात्रों ने प्रस्तुत किया नृत्य व गायन का सामूहिक कला अविष्कार

शिवाजी विद्यालय में ‘एक सूर एक ताल’ कार्यक्रम

मोर्शी/दि.22– शिक्षा महर्षि डॉ.पंजाबराव देशमुख के 125 वें शतकोत्तर रजत महोत्सवी जयंती उत्सव निमित्त श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा एक सूर एक ताल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के मार्गदर्शन में संस्था अंतर्गत आने वाले मोर्शी विभाग के वरूड, मोर्शी व चांदूर बाजार तहसील के माध्यमिक विभाग की शाला के करीब चार हजार से अधिक विद्यार्थियों का राष्ट्रीय एकात्मता व मानवी मूल्यों का संदेश देनेवाला तथा डॉ.भाऊसाहेब को श्रद्धांजलि देने वाले विविध भाषी गीत ‘एक सूर एक ताल’ इस नृत्य-गायन का सामूहिक कला अविष्कार स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष भैय्यासाहेब पाटील पुसदेकर ने की.

इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में कार्यकारिणी सदस्य हेमंतदादा कालमेघ, सुभाषराव बन्सोड, स्वीकृत सदस्य प्राचार्य डॉ.महेंद्र ढोरे, उपव्यवस्थापक पंडित पंडागडे, शाला निरीक्षक मधुकर रोडे सहित शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य, मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख, उपमुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, मोर्शी झोन समिती सदस्य उपस्थित थे. इस अवसर पर संगीत दिग्दर्शक व मुख्य गायक डॉ.राजेश उमाले तथा नृत्य की दिग्दर्शिका एड.शीतल मेटकर का मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन संदीप ठाकरे व प्रेमा नवरे ने किया. प्रस्तावना प्रसाद देशमुख ने रखी. तथा आभार श्रीकांत देशमुख ने माना. कार्यक्रम में विविध क्षेत्र के मान्यवर, पत्रकार, वरूड, मोर्शी,चांदूरबाजार तहसील के विविध शाला के मुख्याध्यापक,शिक्षक व पालक बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के पर्यवेक्षक,शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button