अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर में तीन हजार से अधिक विद्यार्थी देेंगे नीट

एक दर्जन से अधिक केन्द्र

* सभी सेंटर्स पर बूथ से अधिक होगा बंदोबस्त
* मीडिया से दूर रहने के एनटीए के निर्देश ?
अमरावती/ दि. 1 – चिकित्सा और दंत महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवश्यक नीट परीक्षा में पिछले साल उजागर हुई भयंकर गलतियों और कथित रूप से पर्चा लीक होने की घटना से सतर्क राष्ट्रीय टेस्ट एजेंसी एनटीए ने स्थानीय सेंटर्स को इस बार मीडिया से दूरी बनाए रखने सहित नाना प्रकार के निर्देश दिए जाने की जानकारी है. नीट आगामी रविवार 4 मई को होने जा रही है. ऐसे में अमरावती मंंडल ने अमरावती के केन्द्र के संचालकों से संपर्क का प्रयत्न किया तो उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया. जिससे अंदाज है कि एनटीए ने इस प्रकार के निर्देश दिए हो.
शहर में 3 हजार से अधिक विद्यार्थी
डॉक्टर बनने की चाह रखनेवाले छात्र- छात्राओं ने हजारों की संख्या में नीट के लिए पंजीयन करवाया है. अमरावती में एक दर्जन से अधिक केन्द्र नीट के लिए मान्यता प्राप्त है. इन केन्द्रों पर 3 हजार से अधिक विद्यार्थी चिकित्सा क्षेत्र में जाने के लिए परीक्षा देंगे. उन्होंने अपने अभिभावकों के साथ मिलकर बडी तैयारी की है. परीक्षा का दिन करीब आने से पास पडोस के नगरों के विद्यार्थी अमरावती आना और लोकल गार्जियन के यहां रूकना प्रारंभ हो गया है.
केन्द्रों पर कई बंधन
नीट छात्र -छात्राओं को रविवार 4 मई की सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच रिर्पोटिंग करना है. उनकी अनेक स्तरों पर जांच पडताल होगी. प्रत्येक का पहचान पत्र और चेहरा स्क्रीनिंग किया जायेगा. दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच परीक्षा होगी. परचे से लेकर सभी बातों में जबर्दस्त सावधानी बरती जा रही है. एनटीए के अज्ञात सेंटर से अमरावती के दर्जनभर से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर समय पर पर्चे के गठ्ठे पहुंचेंगे. वहां तगडा पुलिस बंदोबस्त भी रहेगा. कलेक्टर और एसडीओ नीट केेन्द्रों पर औचक भेंट देंगे.
* वर्षो से तैयारी, अभिभावक भी तनाव में
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश के लिए नीट शानदार अंकों से उत्तीर्ण करना आवश्यक है. पिछडी जातियों को यहां थोडी छूट है. ऐसे में गत दो वर्षो से नीट की कोचिंग लगाकर लगातार अभ्यास में जुटे छात्र-छात्राओं के पालक और संगी साथी भी 4 मई का दिन करीब आते तनाव में देखे जा रहे हैं. वहीं विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि चिंता से काम नहीं होगा. बेवजह तनाव न ले. यह एक सामान्य प्रवेश परीक्षा ही है. एनटीए इसके लिए विशेष खबरदारी बरत रही है. ताकि विद्यार्थियों का ही हित साध्य किया जा सके.
बहरहाल अमरावती जिला प्रशासन भी नीट सुसंपन्न कराने अपेक्षित योगदान कर रहा है. राजस्व महकमे के अधिकारी और पुलिस बंदोबस्त में तैनात रहेगी.

Back to top button