* एसटी बस कब सामान्य तौर पर दौडेगी?
अमरावती/ दि.29– यात्रा के लिए बडे पैमाने में रेलगाडी का उपयोग किया जाता है. कोरोना के कारण कुछ समय के लिए रेलगाडियां बंद की गई थी, पंरतु अब रेलगाडी पटरी पर आ गई है. रेलगाडी की यात्रा तेजी से शुरु है. मध्य रेलवे के नागपुर विभाग से करीब 262 रेलगाडियां दौड रही है. जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिली है. खासतौर पर मुंबई की ओर जाने वाली रेलगाडियां हाउस फुल दिखाई दे रही है. इसकी तुलना में एसटी की यात्रा धिमी है. एसटी कर्मचारी अपनी मांग को लेकर अडिग है. इसके कारण सामान्य तौर पर एसटी बस शुरु नहीं हुई है. जिसका विपरित परिणाम नजदीकी यात्राओं पर हो रहा है. निजी यातायात करने वाले इसका लाभ ले रहे है.
रेलगाडी के साथ ही एसटी बस भी शुरु हो, ऐसी जनता की मांग है. परंतु एसटी कर्मचारी और सरकार के बीच समझौता कैसे होता है, उनकी मांग का तोड निकलने तक एसटी बस की यात्रा सहज होगी, ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है. कोरोना के कारण बेरोजगार हुए कुछ लोग रेलगाडी से यात्रा करते समय टिकट नहीं निकालते, जिससे रेल विभाग को नुकसान हो रहा है. रोजाना डेढ हजार से अधिक लोग मुफ्त में यात्रा कर रहे है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जारही है. जनवरी माह में अब तक नागपुर विभाग में करीब 32 हजार मुफ्त यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. विभाग की कुछ पैसेंजर गाडी बंद है. रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद उन्हें शुरु किया जाएगा, ऐसी जानकारी रेलवे नागपुर विभाग के जनसंपर्क अधिकारी विजय थुल ने दी. कोरोना काल में पैसेंजर रेलगाडियां बद की गई थी. परंतु यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण केवल 10 पैसेंजर शुरु की गई है. फिलहाल नागपुर-अमरावती, नागपुर-वर्धा, नागपुर-भुसावल, अजनी-काजीपेठ, वर्धा-बल्लारशाह यह पैसेंजर रेलगाडियां बंद है. जिसके कारण स्कूल के विद्यार्थी, नोैकरी पेशे वाले और मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है.