शादी से ज्यादा हल्दी व प्री-वेडिंग का क्रेज
प्री-वेड शूट के लिए निसर्गरम्य व पर्यटन स्थल पहली पसंद
अमरावती/दि.17– इन दिनों कई विवाह समारोह बडे ही भव्य-दिव्य स्वरुप के साथ संपन्न होते दिखाई देते है. सगाई हल्दी व विवाह समारोह के फोटो व वीडियो की शूटींग करने के साथ विवाह से पहले साथ गुजारे जाने वाले पलों का आनंद भी यादों के तौर पर संग्रहित रखने की ओर युवाओं का रुझान बढ रहा है. जिसके तहत इन दिनों प्री-वेडिंग शूट करने का चलन काफी अधिक बढ गया है.
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले विवाह होने तक नववधु-वर का मिलना तो दूर एक-दूसरे के साथ बातचीत तक नहीं हुआ करती थी. परंतु नई पिढी अपने जीवन के इस महत्वपूर्ण सुखद समारोह को कैमरे में कैद करने हेतु लालाईत रहती है. जिसके चलते विगत कुछ वर्षों के दौरान प्री-वेडिंग शूटींग का प्रमाण बढ गया है. जिसके चलते फोटो ग्राफर व वीडियो ग्राफर की मांग अच्छी खासी बढ गई है. साथ ही प्री-वेडिंग शूट के लिए किसी निसर्गरम्य पर्यटन स्थल को पहली पसंद माना जाने लगा है.
* हल्दी पर खर्च जमकर
इन दिनों शादी-ब्याह में हल्दी के कार्यक्रम की क्रेज काफी अधिक बढ गई है और हल्दी के कार्यक्रम को एक अलग ही स्वरुप मिल गया है. पहले जहां हल्दी का कार्यक्रम घर में ही परिजनों की उपस्थिति के बीच हुआ करता था. वहीं इन दिनों हल्दी के कार्यक्रम के लिए भी शानदार मंडप व आकर्षक डेकोरेशन किया जाता है और इसमें परिजनों के साथ-साथ रिश्तेदार एवं मित्र परिवार की उपस्थिति भी रहती है.
* प्री-वेडिंग फोटो शूट का खर्च लाखों में
प्री-वेडिंग फोटो शूट के समय अलग-अलग फोटो फ्रेम, टोपी, छत्री, बाइक व गिटार सहित विविध तरह की शायरी तथा विवाह की तारीख दर्ज रहने वाले कार्ड बोर्ड जैसे कई तरह के प्रॉप्स का प्रयोग किया जाता है. साथ ही किसी निसर्गरम्य व पर्यटन स्थल पर जाकर प्री-वेडिंग फोटो शूट कराया जाता है. जिसके चलते ऐसे स्थानों पर आने-जाने, वहां पर रुकने व खाने तथा साथ ही फोटो ग्राफर व उसकी टीम को रखने आदि पर लाखों रुपए का खर्च होता है.
* प्री-वेड फोटो शूट के लिए इन स्थानों को किया जाता है पसंद
– चिखलदरा व आसपास का परिसर
बारिश का मौसम शुरु होते ही अमरावती जिले सहित आसपास के जिले में रहने वाले कई लोगों के कदम विदर्भ का नंदनवन कहे जाने वाले चिखलदरा की ओर बढने लगते है. ऐसे में विवाह करने जा रहे कई नवयुगल भी चिखलदरा के निसर्गरम्य वातावरण व स्थानों पर आकर प्री-वेडिंग फोटो शूट कराना पसंद करते है.
– गोवा
कई लोग शहर से बाहर जाकर प्री-वेडिंग फोटो शूट कराना चाहते है. जिसके लिए गोवा सबसे पहली पसंद है. क्योंकि गोवा में समुद्र के किनारे फोटो शूट करने के लिए बेहद शानदार लोकेशन मिल जाता है.
– जिले व आसपास के रमनीय स्थल
अमरावती जिले सहित आसपास के इलाकों में कई प्राचीन व ऐतिहासिक वास्तु है. उन स्थानों पर ही प्री-वेडिंग शूट किया जाता है और ऐसे फोटो शूट के लिए नवयुगल की परिधान की ओर भी विशेष ध्यान दिया जाता है.