अमरावती/दि.२१– शिक्षा महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख की १२३ वीं जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में शिवाजी शिक्षा संस्था कर्मचारी व मार्निंग क्रिकेट क्लब अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मा्लृनग चैम्पियनशिप २०२१ का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने की. अतिथि के रूप में शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हेमंत कालमेघ, मातोश्री विमलाबाई देशमुख की प्राचार्य डॉ. स्मिता देशमुख, डॉ. पंजाबराव देशमुख लड़कियों के तंत्रनिकेतन के प्राचार्य प्रा.वीएस बिजवे, शारीरिक शिक्षा मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय के संचालक प्रा. विलास ठाकरे, डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन को ऑप बैंक के पूर्व संचालक प्रा. भालचंद्र घोंगडे आदि उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष गुड्डू ढोरे, संदीप सगणे, दिनेश पांडे, विलास श्रीखंडे, महेन्द्र जलीत, दीपक वानखडे, नितीन खंडारकर पिंटू देशमुख, विजय गरकल, संजय सदावर्ते, दिलीप देशमुख, जयंत पैकी ने पुष्पगुच्छ व सम्मानचिन्ह देकर किया.
* लाखों के पुरस्कार
मार्निक चषक २०२१ में प्रथम पुरस्कार ७१०० रूपये, स्व.विएम कालमेघ की याद में दिया जायेगा. द्वितीय पुरस्कार ३१००१ रू. डॉ. जयप्रकाश बनकर अस्पताल की ओर से तथा तृतीय पुरस्कार १५००१ रूपये स्व. बेबी देविदास राव भोंड की याद में परिजात हॉस्पिटल डॉ. भुपेश भोंड की ओर से, चतुर्थ पुरस्कार १००००१ स्व. मध्ाुकरराव सगणे की याद में संदीप सगणे की ओर से साथ ही स्व. डॉ. एम.आर. देशमुख की याद में डॉ हेमंत मुरलीधरराव देशमुख की ओर से मॉर्निग चषक दिया जाएगा. उद्घाटन समारोह में शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष देशमुख ने कहा कि शिवाजी संस्था मॉर्निग क्लब के साथ हमेशा खड़ी रहेगी. प्रथम मुकाबले में दोनों टीमों का परिचय देकर शुरूआत की गई. स्पर्धा के सफलतार्थ मयूर ढेवले, योगेश देशमुख, मनीष केचे, गजानन कलमकर, संजय सदावर्ते, रवि गणेशपुर, मिलिंद पुंड,श्याम देशमुख, अनिल क्षीरसागर, सुमित समर्थ, अनिकेत धोटे, अतिश टाले, नितीन वसु, निलेश नवघरे, निलेश नाईक, जगदीश पानसरे, प्रकाश पाटिल, विशाल अढाऊ, स्वप्नील तराल, उमेश जयस्वाल, उमेश बावनेर, सुमंगल खत्री, वरून देशमुख आदि प्रयासरत है.