मॉर्निंग चषक 2024 टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के खेल मैदान का भूमिपूजन
20 दिसंबर से आयोजन
अमरावती/दि.10-शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाउसाहेब देशमुख की 126 वीं जयंती उत्सव निमित्त श्री शिवाजी शिक्षण संस्था कर्मचारी व मॉर्निंग क्रिकेट क्लब अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में तथा स्व. दादासाहेब कालमेघ व स्व. प्रशांत उर्फ गोटूभाउ चांदुरकर, स्व.चैतन्य संतोष रामेकर, स्व.रामभाउ विठोबाजी ठाकरे, स्व.बेबीताई देविदास भोंड, स्व. मधुकरराव सगणे की स्मृति में शहर के रुरल इंस्टिटयूट क्रीडांगण, पंचवटी चौक में 20 दिसंबर से 25 दिसंबर दौरान लीग पद्धति से मॉर्निंग चषक 2024 टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया है. स्पर्धा के खेल मैदान का भूमिपूजन 9 दिसंबर को किया गया. इस अवसर पर वेलकम ग्रुप के ज्येष्ठ सदस्य मनोहर माहोरे, मधुकर ढेवले, नामदेव बांदरे, विनायक रोडे, रुपराव तालन, राजेंद्र किसवे, भांगे, तहसील कृषि अधिकारी प्रशांत गुल्हाने, मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के सभी सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे.