अमरावती

मॉर्निंग क्रीकेट क्लब ने किया धीरज महाडिक का सत्कार

अमरावती/दि.10– साइकिल एसोसिएशन के जरिए बीआरएम 600 किमी साइकिल स्पर्धा आयोजित की गई. इस स्पर्धा का मार्ग अमरावती-सावनेर-पांढुर्णा-अमरावती-तलेगांव-नागपुर-अमरावती था.

इस स्पर्धा में 10 स्पर्धकों ने भाग लिया. 5 स्पर्धकों ने यह स्पर्धा पूर्ण की. इसमें नागपुर के धीरज महाडिक ने भाग लिया था. सॉफ्टवेयर इंजीनियर धीरज महाडिक का मॉर्निंग क्रीकेट क्लब की तरफ से अमरावती में पुष्पगुच्छ व टी-शर्ट देकर स्वागत किया गया. धीरज महाडिक ने इसके पूर्व साइकिल से दिल्ली से वाघा बार्डर, मनाली से हार्दुंगला की 540 किमी स्पर्धा में भाग लिया था. धीरज का लक्ष्य अब नागपुर से पुलवामा और कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल से सफर करने का है. इस सत्कार के अवसर पर गुड्डू धर्माले, वरुण देशमुख, डी.ओ. देशमुख, नितिन खंडारकर, पिंटू देशमुख, मयूर ढेवले, भूषण भांबुरकर, कुणाल तिवारी और मॉर्निंग क्रीकेट क्लब अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button