अमरावतीमहाराष्ट्र

कहीं जान पर भारी न पड जाए सुबह की जॉगिंग

विद्यापीठ व छत्री तलाब मार्ग पर रोजाना सुबह जॉगिंग करनेवालों की भीड

* कई युवा पुलिस भर्ती की तैयारी हेतु पहुंचते है जॉगिंग करने
* सुबह के वक्त सडकों पर भारी वाहनों की भी रहती है आवाजाही
अमरावती /दि. 27– गत रोज बीड-परभणी मार्ग पर सुबह 6 बजे के आसपास पुलिस भर्ती की तैयारी करने हेतु जॉगिंग कर रहे तीन युवकों को एसटी बस ने जोरदार टक्कर मार दी और इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एसटी बस चालक के मुताबिक सुबह के वक्त कम रोशनी और कोहरे की वजह से सडक पर रहनेवाले युवक उसे दिखाई भी नहीं दिए, जिसके चलते यह हादसा घटित हुआ. उल्लेखनीय है कि, ऐसा ही हादसा कुछ समय पूर्व हिंगोली जिले में भी घटित हुआ था. ऐसे में कहा जा सकता है कि, सुबह के वक्त मुख्य मार्गो पर जॉगिंग करना जानपर भारी पड सकता है.
बता दे कि, इन दिनों लगभग सभी शहरों व गावों में पुलिस या सैन्य भर्ती की तैयारी करनेवाले युवाओं के जत्थे सुबह के वक्त सडकों पर दिखाई देते है. जो रनिंग व जॉगिंग करते है. अमरावती शहर में भी विद्यापीठ रोड, नवसारी रोड, छत्री तलाव, बडनेरा रोड, रिंग रोड व नागपुर रोड पर ऐसे युवाओं के जत्थों को देखा जा सकता है. परंतु इन सब रास्तों पर सुबह के वक्त तेज रफ्तार वाहनों की भी जबरदस्त आवाजाही रहती है. जिनकी वजह से कभी भी कोई बडा हादसा घटित होने की संभावना बनी रहती है.
ज्ञात रहे कि, इससे पहले हिंगोली जिले के चोंडी फाटा से औंधा मार्ग पर पुलिस भर्ती हेतु दौडने की प्रैक्टिस करनेवाली युवती को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मारी थी. जिसके बाद उक्त युवती 10 से 12 फीट उपर उछलकर नीचे गिरी थी और सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से उक्त युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी. यह हादसा 2 मार्च 2023 को घटित हुआ था. वहीं मई 2023 में अहमदनगर जिले के कर्जत-राशीन मार्ग पर अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी जाने के चलते दो युवकों की मौत हुई थी तथा एक युवक गंभीर रुप से घायल हुआ था. यह सभी युवक सडक पर आकर पुलिस भर्ती की प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी तरह दर्यापुर मार्ग पर भी पुलिस भर्ती की प्रैक्टिस करनेवाली एक युवती की सडक हादसे में मौत हुई थी. ऐसे में कहा जा सकता है कि, सुबह-सुबह मुंह अंधेरे के वक्त सडकों पर जॉगिंग व रनिंग करना जान पर भारी पड सकता है.

* विद्यापीठ व छत्री तलाव मार्ग पर रोजाना सुबह जॉगिंग वालों की भीड
विद्यापीठ व छत्री तलाव मार्ग पर रोजाना तडके 4 बजे से ही जॉगिंग व रनिंग करनेवालों की अच्छी-खासी भीडभाड रहती है. जिसमें से छत्री तलाव मार्ग पर जॉगिंग करनेवाले कई लोग तो भानखेडा तक जॉगिंग करते हुए जाते है.

* सुबह के वक्त सडकों पर भारी व तेज रफ्तार वाहन
उल्लेखनीय है कि, शहर के कई प्रमुख रास्तों से सुबह के वक्त भारी वाहन गुजरते है. जिसमें से कई वाहन चालक सुबह के वक्त रास्ते को सुनसान देखकर अपने वाहन तेज रफ्तार से चलाते है.

* सडक पर व्यायाम बिलकुल नहीं
सुबह के वक्त अंधेरा पूरी तरह से छंटता नहीं है तथा पूरी तरह से उजाला भी नहीं हुआ होता. जिसके चलते दृष्यमानता काफी कम रहती है. ऐसे समय किसी वाहन चालक का अपने वाहन से नियंत्रण छूट जाने पर सडक हादसा घटित होने की पूरी संभावना रहती है. सुबह के वक्त पुलिस व सैन्य भर्ती की तैयारी करनेवाले युवाओं के साथ ही महिलाएं व छोटे बच्चे भी सडकों के किनारे वॉकिंग व जॉगिंग करते है. ऐसे में उनके लिए भी सडक से गुजरनेवाले वाहनों का खतरा बना रहता है.

* गहरे रंग वाले कपडों की वजह से खतरा अधिक
अमुमन जॉगिंग या रनिंग करते समय ट्रैक सूट पहनना पसंद किया जाता है और अक्सर ट्रैक सूट काले व नीले जैसे गहरे रंग वाले कपडों से बने रहते है. जो अंधेरे में दूर से दिखाई भी नहीं देते. यही वजह है कि, एकदम पास पहुंचने तक वाहन चालक ऐसे लोगों को देख ही नहीं पाता.

* क्रीडांगण, क्रीडा संकूल व उद्यान में ही व्यायाम करना चाहिए. साथ ही लंबी दूरी की दौड लगाने हेतु सूरज की पर्याप्त रोशनी होने के बाद ही महामार्ग पर जाकर बिलकुल एक किनारे से रनिंग करनी चाहिए.
– ज्योति विल्हेकर
पुलिस निरीक्षक, शहर यातायात शाखा.

Back to top button