अमरावतीमहाराष्ट्र

21 को सबेरे प्रभात फेरी, अनेक उपक्रमों का शुभारंभ

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

अमरावती/दि.17– श्री सकल श्वेतांबर जैन संघ द्बारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2024 के अंतर्गत प्रभातफेरी सहित अनेक उपक्रम, कार्यक्रम रखे गये हैं. जिसमें रविवार 21 अप्रैल को प्रात: ठीक 7 बजे बैंड बाजे और रथ के साथ श्री जैन श्वेतांबर छोटा मंदिर से प्रभात फेरी निकलेगी. इसका समापन श्री जैन श्वेतांबर बडा मंदिर बर्तन बाजार में होगा.

इसी महोत्सव अंतर्गत गांधी चौक में जैन संस्कार युवा मंच एवं जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन द्बारा शीतपेय का वितरण आरंभ होगा. राजकमल चौक पर श्री जय जैनम परिषद द्बारा प्रसाद का वितरण होगा. श्याम चौक में ओसवाल नवयुवक संघ द्बारा पानी बॉटल का वितरण होगा. सुबह 9 बजे श्रीमती पदमा देवी पारसमल जी चोरडिया की स्मृति में प्याऊ का शुभारंभ होगा. प्रभात चौक में अभिनंदन अर्बन बैंक द्बारा सूखे मेवे का वितरण किया जायेगा. 21 अप्रैल को विचक्षण आरोग्य धाम में मोतिया बिंद ऑपरेशन का लाभ चश्मा सहित मिलेगा. सभी कार्यक्रमों में पारंपरिक परिधान में उपस्थित रहने का अनुरोध सर्वश्री महेंद्र भंसाली, हरीश खिंवसरा, राजेश चोरडिया, गौतम चोपडा, जीतेंद्र गोलछा, अजय बुच्चा, मनीष संकलेचा, गौरव लुनावत, सिध्दार्थ बोथरा, निर्मल मुणोत, अंकित बंबोरिया ने किया है.

 

Related Articles

Back to top button