धारणी/दि.17 – मॉर्निंग वॉक के लिए जानेवाले धारणीवासी गुरूवार की सुबह साढ़े 5 बजे धारणी-परतवाडा महामार्ग पर बासपानी फाटे के पास अचानक तेंदुआ आने से नागरिको की दौड़भाग शुरू हो गई थी. इस दौड़ भाग से लोग रास्ते पर ही गिर पड़े जिससे कुछ लोगों को चोट लग गई.
बासपाणी फाटा, दिया, बाल हनुमान मंदिर,उतावली फाटे तक नागरिक घूमने जाते है. दे लोमड़ी और तडस की दहशत दो माह से तहसील में फैल गई है. उसमें अब सीमा पर तेंदुआ दिखने से उसकी भी दहशत फैल गई है. तीन दिनों से धारणी शहर के पास बासपानी, उतावली, दिया परिसर में तेंदुआ घूमने की किसानों की जानकारी है. उसी गांव के पास प्रादेशिक वनविभाग की सीमा भी है.
- गुरूवार को मॉर्निंग वॉक में जाते समय उस दौरान बासपानी फाटे के पास अचानक तेंदुआ दिखने से मैं और मेरे दोस्त भागने लगे.
– विपीन कडू, नागरिक धारणी
- सुबह -सुबह तेंदुआ दिखने की जानकारी नागरिको से मिलने से धारणी परिक्षेत्र के वनकर्मचारियों ने उस जंगल परिसर में कॅमेरे लगाने की सूचना दी है. वह प्राणी तेंदुआं ही है या कोई ओर इसकी जांच की जायेगी.
– पुष्पा सातारकर,
वनपरिक्षेत्र अधिकारी, धारणी