अमरावतीमहाराष्ट्र

‘महादेवा जातो गा…’ गीत की गूंज से भक्तिमय हुआ मोर्शी शहर

महाशिवरात्रि पर भक्तों की सालबर्डी में उमडेंगी भीड

मोर्शी/दि.24-प्रकृति निर्मित सालबर्डी में बडी यात्रा लगती है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि निमित्त सालबर्डी में भक्तों की भीड उमडेंगी. इस भक्तिमय पर्व पर हाथ में डफली व भगवा वस्त्र परिधान कर महादेवा जातो गा यह गीत मोर्शी परिसर में गूंज रहा हे. मोर्शी शहर के केवल आठ किलोमीटर दूरी पर सालबर्डी गांव है. इस गांव का आधा हिस्सा महाराष्ट्र तथा आधा हिस्सा मध्यप्रदेश में आता है. गांव की पहाडी पर महादेव का शिवलिंग एक गुफा में रहने से महाशिवरात्रि निमित्त यहा पर बडी यात्रा लगती है. सालबडी गांव के इस निसर्गरम्य स्थल को धार्मिक महत्व है. महाशिवरात्री निमित्त यहां के महादेव के दर्शन के लिए संपूर्ण राज्य से भक्तगणों की भीड उमडती है. मध्यप्रदेश के पचमढी के महादेव को बडा महादेव तो सालबर्डी के महादेव को छोटा महादेव कहा जाता है. हर साल महाशिवरात्री निमित्त लाखों भक्त भीड करते है. इस यात्रा निमित्त एक सप्ताह पूर्व ही भक्तगण सालबर्डी में डफली व हाथ में त्रिशूल लेकर महादेव के गीत गाते दिखाई देते है. महादेव का प्रसिद्ध गीत महादेवा जातो गा की गूंज मोर्शी परिवार में शुरु हो गइ्र है.

Back to top button