अमरावती

डॉ.पंजाबराव देशमुख जयंती पर निकली शोभायात्रा से गूंज उठा मोर्शी शहर

विद्यार्थी बड़ी संख्या में हुए शामिल

मोर्शी / दि.२९- डॉ.पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की १२४ वीं जयंती निमित्त श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला, शिवाजी कन्या शाला व आर.आर.लाहोटी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मोर्शी शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली. इस शोभायात्रा में शाला व महाविद्यालय के करीब ४ हजार से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक शामिल हुए. शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों द्वारा सुशोभित की पालकी, लेजीम पथक, तथा विविध झांकियां रही. पालकी सजावट मनिष केचे, अजय हिवसे, रोकडे,सपना राऊत, प्रेमा नवरे,डॉ.संगीता हेडाऊ, अमित कानफाडे ने किया. मोर्शी शहर के नागरिकों ने अपने घर के सामने रंगोली निकालकर पालकी का स्वागत किया. तथा पालकी पूजन कर डॉ.पंजाबराव देशमुख को अभिवादन किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पथनाटय प्रस्तुत कर नागरिकों को ध्यान आकर्षित किया. शोभायात्रा में सहभागी विद्यार्थी व शिक्षकों को न्यू जनरेशन केअर फाऊंडेशन, मडघे परिवार, खवले परिवार की ओर से चाय, पानी, बिस्कीट व नाश्ता वितरित किया गया. शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए मोर्शी पुलिस, विविध सामाजिक संगठन, शिवाजी शाला के सभी शिक्षक व मोर्शी शहर के नागरिकों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button