अमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी शहर की जलापूर्ति बंद होने की कगार पर!

मोर्शी/दि.7-संपूर्ण अमरावती जिले की तृष्णातृप्ती करने वाले नदी दमयंती बांध सटे मोर्शी शहर की जलापूर्ति टैक्स नही भरने के कारण बंद होने की कगार पर है. नप प्रशासन की अनदेखी के कारण पेयजल के भटकने की नौबत मोर्शी वासियों पर आने की संभावना है. इस संबंध में संबंधित अधिकारियों ने ध्यान केंद्रीत करने की जरूरत है, ऐसा पूर्व पार्षद रवि गुल्हाने ने कहा. उनके मुताबिक मोर्शी नगरपरिषद के व्यवस्थापन शून्य नियोजन के कारण बीते कुछ दिन पूर्व ही जलापूर्ति यंत्रणा का बिल बकाया रहने से विद्युत वितरण कंपनी ने शहर की दो बार (अक्टूबर 2024 व दिसंबर 24) बिजली आपूर्ति बंद करने से दो महिने 2-3 दिन जलापूतर्ब बंद रही. हाल ही में 2 जनवरी को उर्ध्व वर्धा प्रकल्प विभाग के कार्यकारी अभियंता सावंत ने मोर्शी नप को भेजे पत्र द्वारा मोर्शी नगरपरिषद जलापूर्ति योजना के तहत 75,04736/- रुपए की रकम बकाया है. यह रकम जल्द से जल्द नहीं भरने पर मोर्शी नप की जलापूर्ति बंद करने का पत्र दिया है. जिसके कारण मोर्शी वासियों को जलापूर्ति वंचित रहना पड सकता है.

नागरिकों को नियमित जलापूर्ति करना जरूरी है. नलों में पानी नहीं आया तो पर्यायी व्यवस्था टैंकर से करना आवश्यक है. मुख्याधिकारी की अकार्यक्षमता से यह स्थिति निर्माण हुई है. किसी कारण से जलापूर्ति नहीं हुई तो नागरिकों को जलापूर्ति की समस्या का सामना करना पडेगा.
-रवि गुल्हाने, पूर्व नगरसेवक

Back to top button