मोर्शी के न्यायाधीश को पत्नी ने पत्थर मारकर किया घायल
गुस्से में महिला घर से 20 तोले सोने के आभूषण लेकर चली गई मायके

* न्यायाधीश की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती /दि.20– घरेलू विवाद के चलते संतप्त हुई न्यायाधीश की पत्नी ने सोने के आभूषण लिये और मायके जाने लगी, तब उसे न्यायाधीश पति ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन संतप्त पत्नी ने पैर पर पत्थर मारकर उन्हें घायल कर दिया. यह घटना मोर्शी के न्यायाधीश निवास परिसर में घटित हुई. संबंधित न्यायाधीश की मामले की शिकायत मोर्शी थाने में दर्ज की है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता राजेश खंडारे मोर्शी के न्यायाधीश निवास में रहते है. 17 मार्च की रात 2 बजे उनकी पत्नी मायके जाने के लिए निकली. बाहर जाने के बाद उन्होंने बंगले की बेल बजायी, तब न्यायाधीश ने दरवाजा खोला. पत्नी ने घर आकर बेडरुम की अलमारी खोली और उसमें रखे 200 ग्राम सोने के आभूषण लिये और बाहर जाने लगी, तब न्यायाधीश ने उसे आभूषण ले जाने से इंकार किया. संतप्त हुई उनकी पत्नी ने साइकिल में हवा भरने के पंप से मारने का प्रयास किया और दूर जाकर पैर पर पत्थर मारकर उन्हें घायल कर दिया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस संबंध में थानेदार नितिन देशमुख ने बताया कि, आरोपी महिला शिकायतकर्ता न्यायाधीश की पत्नी रहने से उनके खिलाफ घर से आभूषण ले जाने का मामला दर्ज नहीं किया गया है. बल्कि पत्थर मारकर जख्मी करने का मामला दर्ज हुआ है.