मोर्शी ने कायम रखा रिवाज, फिर बदला विधायक
भाजपा के चंदू यावलकर की भारी भरकम विजय
* कमल खिला, 64707 वोट
* देवेंद्र भुयार की बची जमानत
* महायुति की मैत्रीपूर्ण लडाई रही बीजेपी के नाम
मोर्शी /दि. 23- मोर्शी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार उमेश उर्फ चंदू यावलकर ने जोरदार और बडी विजय प्राप्त की. जब उन्होंने अपने निकटतम प्रतिस्पर्धी विधायक देवेंद्र भुयार को 66357 वोटों के बडे फासले से हराया. भुयार इस कथित मैत्रीपूर्ण लडाई में अपनी जमानत जैसे-तैसे बचा सके. राकांपा शरद पवार के गिरीश कराले जमानत नहीं बचा सके. उन्हें 33149 वोट मिले. वहीं चौथे प्रमुख उम्मीदवार विक्रम ठाकरे को 26624 वोटों पर संतोष करना पडा. बीजेपी ने जिले में 5 क्षेत्रों में कमल खिलाकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. पहली बार जिले में भाजपा के एक साथ 5 विधायक चुने गए हैं. जिसके लिए कभी मोर्शी विधायक और मंत्री रहे एवं वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष तथा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के प्रयासो को श्रेय दिया जा रहा है.
* मैत्रीपूर्ण टक्कर, बाजी भाजपा की
महायुति की मैत्रीपूर्ण लडाई मोर्शी-वरुड में थी. मोर्शी में भाजपा ने अपना दावा कायम रखा. जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे पार्टी के लिए यहां अजीत पवार गुट के समर्थक विधायक रहने पर भी वरुड के नगराध्यक्ष रहे उमेश उर्फ चंदू यावलकर के लिए टिकट प्राप्त करने में सफल रहे. अजीत पवार गुट ने अपने युवा नेता देवेंद्र भुयार को नाराज न करते हुए मैत्रीपूर्ण टक्कर के लिए राजी रखा. भुयार मैदान में उतरे. किंतु डॉ. बोंडे की रणनीति और क्षेत्र पर कायम पकड के कारण यहां कमल के खाते में काफी वोट रहे. यावलकर को 99 हजार से अधिक वोट प्राप्त हुए.
* क्षेत्र ने कायम रखी परंपरा
मोर्शी की सीट देखा जाए तो प्रतिष्ठापूर्ण थी. भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. बोंडे का यह गृह क्षेत्र था. ऐसे में इस बार विजय प्राप्त करना बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण हो गया था. मोर्शी ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है जहां के वोटर्स ने पिछले कुछ समय से अपना हर चुनाव में विधायक बदलने का रिवाज कायम रखा. ऐसे में बीजेपी ने अंदरुनी विरोध और विद्रोह को थामकर रणनीति नए सिरे से बनाई और ऐतिहासिक विजय प्राप्त की. मोर्शी में 64 हजार के बडे अंतर से विजय हासिल करनेवाले उमेश यावलकर प्रथम रहे.
* 23 राऊंड के बाद आंकडे
उमेश यावलकर – 101500
देवेंद्र भुयार – 35143
गिरीश कराले – 33149
विक्रम ठाकरे – 26624
* राकांपा प्रत्याशी की जमानत जब्त
मोर्शी में राकांपा शरद पवार गुट के उम्मीदवार गिरीश कराले 31 हजार वोट प्राप्त कर सके. किंतु कुल मतदान का 6 वां हिस्सा प्राप्त नहीं कर पाए. जिससे उनकी जमानत राशि जब्त हो जाने का समाचार है. मविआ के एकमात्र उम्मीदवार गजानन लवटे दर्यापुर से सफल रहे हैं. वहीं 6 स्थानों पर मविआ अमरावती जिले में दूसरे अथवा तीसरे स्थान पर खिसकी.