अमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी के चिकित्सा अधीक्षक पोतदार सम्मानित

मोर्शी /दि. 19– उपजिला अस्पताल मोर्शी के चिकित्सा अधीक्षक पोतदार को हाथी रोग अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया. ओवेरियन को मुक्त करने हेतु मोर्शी हाथीरोग उपसमिति का कार्य दिनेश भगत द्वारा किया गया. उपनिदेशक डॉ. भण्डारी स्वास्थ्य सेवाएँ अकोला एवं सहायक निदेशक डॉ. गाडवे के साथ-साथ जिला शीतकालीन अधिकारी डॉ. जोगी के मार्गदर्शन में अमरावती जिले को बांझपन से मुक्त करने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हैं.
साथ ही हाथीरोग अधिकारी दिनेश भगत के मार्गदर्शन में उप टीम मोर्शी ओवेशन में सफल हुई. मोर्शी के स्वास्थ्य कर्मियों ने अथक परिश्रम किया और सभी सर्जरी को सफल बनाया. ओव्यूलेशन सर्वे साल 2023 में किया गया था. इसमें 6 मरीज मिले. चालू वर्ष में 5 मरीजों की सर्जरी हुई. तथा 1 मरीज अपात्र था. इस विशेष कार्य एवं प्रचार-प्रसार के बारे में दिनेश भगत, डॉ. पोतदार ने किया. इस समय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कोरडे के साथ-साथ मलेरिया एवं हाथीरोग कार्यालय एवं अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button