
मोर्शी/दि.7-मोर्शी नगर परिषद क्षेत्र में मुख्य मार्ग के दोनों ओर किया गया अतिक्रमण सोमवार, 5 मई को हटाया गया. जिसके परिणामस्वरूप अतिक्रमणधारकों में तीव्र नाराजगी देखी गई. सोमवार की सुबह 7 बजे से मुख्य अधिकारी पराग वानखडे के नेतृत्व में नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई. इस मुहिम के तहत सबसे पहले मोर्शी से सिंभोरा मार्ग पर अतिक्रमण कर लगाई गई सब्जी दुकानें व अन्य दुकानों को हटाया गया. इस बीच, एसटी डिपो और महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल के मध्य भाग से अपर वर्धा कॉलोनी और अन्य कॉलोनी क्षेत्रों तक जाने वाली सडक पर होटलों, पान ठेलों सहित अन्य अक्रिमणों को हटा दिया गया.
इस दैारान पंचायत समिति से पेठपुरा मार्ग पर लगने वाली दुकानों के साथ ही स्थानीय जयस्तंभ चौक पर नगर परिषद की गांधी मार्केट दुकान के सामने लगने वाली सब्जी व फल दुकानों तथा मुख्य जयस्तंभ चौक पर मुख्य व्यवसायिक बाजार के सामने लगने वाली फल दुकानोें सहित अन्य अतिक्रमणकारियों को भी हटाया गया. सडक के दोनों ओर एवं भीडभाड वाले चौक पर बडे पैमाने पर अतिक्रमण के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न होने के साथ- साथ दुर्घटनाएं होने और दुकानों के सामने दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किग के कारण यातायात में भारी जाम लगने की शिकायत की गंभीरता को देखते हुए नगर परिषद द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए नगर परिषद प्रशासन ने कडे कदम उठाते हुए शहर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरु कर दी है. शहर में बचे हुए अतिक्रमणकारियोें को स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण हटाते हुए नगर परिषद को सहयोग करने की अपील नगर परिषद के मुख्य अधिकारी के पराग वानखडे ने की है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान थानेदार नितिन देशमुख के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरिक्षक तुषार चव्हान, अरूण लांडे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पंकज साबले, गोपनीय विभाग के योगेश सांभारे, विजय वागतकर, सुनील गावंडे व महिला पुलिस कर्मचारी सहित नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी, महिला कर्मचारी उपस्थित थे.